दिल्ली के नेताओं को प्रभावित करने के लिए अजमेर के नेता सक्रिय। दिग्गज कूदे मैदान में।
#1493
————————————–
नरेन्द्र मोदी की सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों को बताने के लिए 25 जून को केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव अजमेर पहुंच गए हैं। ये तीनों नेता 27 जून तक अजमेर में ही रहेंगे। दिल्ली से आए इन नेताओं को प्रभावित करने के लिए अजमेर के भाजपा नेता भी सक्रिय हो गए। 25 जून को ही नगर निगम के मेयर धमेन्द्र गहलोत ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की अमृत योजना के बारे में जानकारी दी गई। गहलोत ने बताया कि इस योजना में केन्द्र से कितनी धनराशि प्राप्त हुई और निगम ने कितनी राशि को खर्च किया। हालांकि यह योजना पुरानी है लेकिन दिल्ली से आए नेताओं को प्रभावित करने के लिए 25 जून को जानकारी दी गई। गहलोत ने यह बताने की कोशिश की कि केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रति निगम कितना गंभीर है। भाजपा के देहात जिला अध्यक्ष और एमडीएस यूनिवर्सिटी में वाणिज्य संकाय के हेड प्रो. बी.पी. सारस्वत तो केन्द्रीय मंत्री को अपनी यूनिवर्सिटी में ही ले गए। यूनिवर्सिटी में सारस्वत के नेतृत्व में ही प्रबंधन और स्वरोजगार की स्कीमें चल रही हैं। सारस्वत ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि नरेन्द्र मोदी की सरकार जो राशि भेजती है उससे युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में किस प्रकार से आत्मर्निभर बनाया जाता है। सारस्वत ने सिंह को अपनी राजनीतिक क्षमताओं के बारे में भी बताया। इसी प्रकार किशनगढ़ में भाजपा के विधायक भागीरथ चौधरी भी रात्रि को एक समारोह कर रहे हैं। जिसमें मार्बल और पावरलूम व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों और श्रमिकों ने भाग लिया। कहा तो यह गया कि इसका आयोजन भाजपा और विधायक चौधरी ने किया है लेकिन जिस तरह से आरके कम्युनिटी हाल में यह समारोह हुआ उससे प्रतीत होता है कि समारोह के पीछे आरके मार्बल संस्थान की ताकत लगी हुई है। 26 जून को अजमेर शहर में होने वाले कार्यक्रमों में राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और श्रीमती अनिता भदेल अपनी ताकत का प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भाजपा का कोई भी पदाधिकारी अपनी काबिलियत दिखाने में पीछे नहीं है।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(एस.पी. मित्तल) (25-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511