केकड़ी के पत्रकार सुरेन्द्र जोशी को मला कप्तान दुर्गापसाद चौधरी पत्रकारिता पुरस्कार

#1505
image
——————————————
29 जून को उदयपुर में राजस्थान के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक नवज्योति का 80वां स्थापना दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। इसी समारोह में नवज्योति के विभिन्न संवाददाताओं को कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड में नवज्योति के संवाददाता सुरेन्द्र जोशी को भी मिला। जोशी ने पिछले दिनों उपखंड स्तर से जिला और प्रदेश स्तरीय खबरें दी। दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबंधु चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता में सुरेन्द्र जोशी का खास स्थान है। जोशी को यह सम्मान प्रदेश के मंत्री अरुण चतुर्वेदी, उदयपुर के महापौर, जनप्रतिनिधियों आदि ने सामूहिक तौर पर दिया। जोशी को पत्रकारिता का पुरस्कार मिलने पर केकड़ी के विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बधाई दी है।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।

(एस.पी. मित्तल) (29-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...