पत्रकार कभी भी रिटायर नहीं हो सकता। वरिष्ठ सहयोगी राजेन्द्र याज्ञिक के नवज्योति में 27 बरस पूरे होने पर विशेष।

image
————————————–
राजस्थान के प्रमुख दैनिक समाचार पत्र नवज्योति के अजमेर संस्करण के समाचार संपादक ओम माथुर ने 15 जुलाई को अपने फेस बुक पेज पर जो पोस्ट डाली, उसमें बताया कि वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र याज्ञिक 14 जुलाई को नवज्योति से सेवानिवृत हो गए हैं याज्ञिक ने 27 बरस तक लगातार नवज्योति में पत्रकारिता का धर्म निभाया। भाई याज्ञिक के साथ मुझे भी दो वर्ष तक काम करने का अवसर मिला है। यूं तो मैं शुरू से ही भाई याज्ञिक को जानता हूं। शांत स्वभाव और विवादों से दूर रहने वाले याज्ञिक ने नवज्योति में कई खोजपूर्ण स्टोरी दी है। जिस तरह भाई याज्ञिक की नस-नस में पत्रकारिता समाई हुई है उससे मुझे नहीं लगता कि वे पत्रकारिता के धर्म का त्याग इसलिए कर देंगे कि नवज्योति से सेवानिवृत हो गए हैं। यह माना कि नियमों के चलते साठ वर्ष की उम्र होने पर याज्ञिक सेवानिवृत हो गए हैं, लेकिन याज्ञिक को अभी भी पत्रकारिता का कार्य करते रहना चाहिए। जहां तक उम्र का सवाल है तो याज्ञिक की पत्रकारिता पर उम्र का कोई असर नहीं नजर आता है। याज्ञिक आज भी युवा ही नजर आते हैं। याज्ञिक की एक खासियत यह भी रही कि नवज्योति में कैसा भी माहौल रहा हो लेकिन हर माहौल में याज्ञिक ने स्वयं को एडजस्ट कर लिया। मेरा ऐसा मानना है कि सेवानिवृति के बाद भी याज्ञिक बदली हुई परिस्थितियों में स्वयं को नवज्योति में ही समायोजित कर लेंगे। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि भाई याज्ञिक को हमेशा स्वस्थ और जवान बनाए रखें।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।

(एस.पी. मित्तल) (15-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...