पातेय वेतन वाले नाराज शिक्षक 22 जुलाई को अजमेर में महारैली करेंगे।

#1564
पातेय वेतन वाले नाराज शिक्षक 22 जुलाई को अजमेर में महारैली करेंगे।
—————————————
राजस्थान सरकार की शिक्षा नीति से नाराज प्रदेश के पातेय वेतन शिक्षक अब 22 जुलाई को अजमेर में महारैली करेंगे। शिक्षक आंदोलन के संयोजक दिनेश शर्मा ने बताया कि पदोन्नति की दोषपूर्ण नीति के विरोध को लेकर गत 8 जून से अजमेर में धरना चल रहा है। इस धरने में प्रदेशभर के नाराज शिक्षक शामिल हो रहे हैं। शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को पातेय वेतन शिक्षकों की समस्याओं के बारे में अच्छी तरह पता है। लेकिन इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। सरकार की दोषपूर्ण नीति के विरोध में प्रदेशभर में शिक्षकों में गहरी नाराजगी है। 22 जुलाई को अजमेर में होने वाली महारैली के दौरान ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अजमेर आगमन पर घेराव करने का निर्णय भी लिया जाएगा। मालूम हो कि मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए 15 अगस्त को अजमेर आएंगी। शर्मा ने बताया कि महारैली की तैयारियों के लिए संभाग संयोजकों के साथ रणनीति बनाई जा रही है। सरकार के दोषपूर्ण नीति की वजह से पातेय वेतन शिक्षकों को अपने ही स्कूल में अब अपमानित होना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि पातेय वेतन शिक्षक वरिष्ठता के आधार पर जिस पद पर काम कर रहा है, उसी पद पर उसे पदोन्नत किया जाना चाहिए।
(एस.पी. मित्तल) (17-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...