राजस्थान में बूथ स्तरीय सम्मेलनों में भाजपा के अनुशासन की पोल खुली।
#1582
राजस्थान में बूथ स्तरीय सम्मेलनों में भाजपा के अनुशासन की पोल खुली।
————————————————–
21 जुलाई को राजस्थान के प्रमुख शहरों में भाजपा का बूथ स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिला स्तरीय सम्मेलनों में पांच-पांच मंत्री उपस्थिति थे। ऐसे सम्मेलन पहले भी हो चुके हैं। 21 जुलाई को अजमेर, जोधपुर, बूंदी, उदयपुर आदि में कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आई। जोधपुर में शहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 27 में अध्यक्ष राजेश भाटी जब अपनी समस्या बताने के लिए मंच पर पहुंचे तो वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें नीचे धकेल दिया। भाटी का कहना था कि कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी प्रकार शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवदानी डॉ. प्रताप, यूनुस खान आदि की उपस्थिति में हुए बूंदी के सम्मेलन में मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया। इसका कारण यह रहा कि नाराज कार्यकर्ता अपने गुस्से का इजहार कर रहे थे। बूंदी के सम्मेलन स्थल के बाहर तो पुलिस का पहरा लगवाना पड़ा। अजमेर के सम्मेलन में भी सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी कर भाजपा के अनुशासन की पोल खोल दी।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(एस.पी. मित्तल) (21-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in