तो 15 वर्ष का बालक ही बना रहा था राजस्थान पुलिस को बेवकूफ। आखिर कैसे पकड़ा जाएगा गैंगस्टर आनंदपाल।
#1602
——————————————–
27 जुलाई को बीकानेर में पुलिस ने एक 15 वर्ष के बालक को पकड़ा है। इस किशोर पर गैंगस्टर आनंदपाल का फेसबुक अकाउंट अपडेट करने का आरोप है। यह बालक पिछले कई माह से अपनी सोच से आनंदपाल के बारे में फेसबुक पर लिख रहा था। पुलिस यही मानकर चल रही थी कि आनंदपाल के इशारे पर ही फेसबुक को अपडेट किया जा रहा है। इसलिए साइबर विशेषज्ञों की टीम द्वारा लगातार फेसबुक अपडेट करने वाले की तलाश की जा रही थी। पुलिस को उम्मीद थी फेसबुक पर लिखने वाला पकड़ लिया जाएगा तो फिर आनंदपाल भी पकड़ा जाएगा, लेकिन 27 जुलाई को पुलिस के अरमानों पर पानी फिर गया। आनंदपाल की फेसबुक अपडेट कर जो बच्चा राजस्थान पुलिस को परेशान कर रहा था, उसका आनंदपाल से कोई सरोबार नहीं था। पकड़े जाने के बाद बच्चे ने कहा भी मैं तो मजा लेने के लिए आनंदपाल की ओर से लिख रहा था। यानि जिस आनंदपाल को ढूंढने के लिए राजस्थान की सम्पूर्ण पुलिस लगी हुई है, उसी पुलिस को एक 15 साल का बच्चा बेवकूफ बना रहा था। जब इस बच्चे को ढूंढने में पुलिस को 6 माह लग गए तो फिर आनंदपाल कैसे पकड़ा जाएगा? अभी हाल ही में एक मुठभेड़ में नागौर का जो थानेदार जख्मी हुआ है, उसने भी कहा है कि आनंदपाल ने ही गाली चलाई है। यदि जख्मी थानेदार के कथन पर भरोसा किया जाए तो आनंदपाल नागौर में ही है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या आनंदपाल नागौर अथवा राजस्थान में रहेगा? यदि इतने सघन अभियान के बाद भी आनंदपाल नागौर में आकर एक थानेदार को गोली मार कर भाग जाए तो फिर राजस्थान पुलिस के लिए चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात है। आनंदपाल को पकडऩे के लिए पुलिस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। उसके सारे गुर्गों और रिश्तेदारों को पकड़ कर जेल में डाल दिया गया है। 27 जुलाई को तो नागौर के सुजानगढ़ मेगा हाइवे पर आनंदपाल की 200 बीघा भूमि को भी कुर्क कर दिया गया। इस भूमि की कीमत 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आनंदपाल को भी पता है कि इस बार पुलिस से सामना हुआ तो वह जिंदा नहीं बचेगा, क्योंकि सरकार ने आनंदपाल को पकडऩे का जिम्मा अब एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एन.एम.दिनेश (आईजी एटीएस) को सौंप दिया है। उदयपुर के एसपी रहते हुए एन.एम.दिनेश ने कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर किया था। यही वजह है कि इस बार आनंदपाल भी पूरी तैयारी के साथ पुलिस का सामना करेगा।
(एस.पी. मित्तल) (27-07-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in