कानपुर के किदवई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अजय कपूर ने एक हजार समर्थकों के साथ अजमेर में दरगाह जियारत की।

#1612
imageimage
————————————
30 जुलाई को उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले के किदवई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अजय कपूर ने एक हजार से भी ज्यादा अपने समर्थकों के साथ अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की। संभवत: पहला अवसर है जब कोई विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को इतनी बड़ी संख्या में जियारत कराने के लिए लाया हो। 30 जुलाई को कपूर के समर्थक एक जुलूस के रूप में शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए दरगाह पहुंचे। विधायक के जुलूस को देखते हुए पुलिस को भी आनन फानन में बाजारों में यातायात को रोकना पड़ा। आमतौर पर इतने बड़े जुलूस की अनुमति पूर्व में ली जाती है, लेकिन कांग्रेस विधायक ने अपने जुलूस की अजमेर प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली। हालांकि इस जुलूस का नेतृत्व स्वयं कपूर ही कर रहे थे। कपूर के नेतृत्व में जब इतनी बड़ी संख्या में जायरीन दरगाह के अंदर पहुंचे तो दरगाह परिसर में भी पैर रखने की जगह नहीं मिली। कपूर के खादिम ने दुआ की कि वे तीसरी बार भी विधायक बने। जानकारी के मुताबिक किदवई नगर से अजय कपूर को ही कांग्रेस उम्मीदवार बनाएगी, इसे तय माना जा रहा है इसीलिए कपूर ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है। कपूर आज अपने समर्थकों को 20 बसों में भरकर अजमेर लाए।
(एस.पी. मित्तल) (30-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...