अजमेर में 38 पत्रकारों को भूखंड आवंटित। एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा का सकारात्मक रुख।
#1618
——————————————-
एक अगस्त को अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा और आयुक्त श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने पत्रकारों के प्रति सकारात्मक रुख दिखाते हुए 38 पात्र पत्रकारों को भूखंडों का आवंटन कर दिया है। सभी पत्रकारों को ब्यावर रोड स्थित प्राधिकरण की डीडीपुरम योजना में 200 वर्गगज के भूखंड आवंटित किए गए हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक एक अगस्त को प्राधिकरण के अध्यक्ष हेड़ा के कक्ष में पत्रकारों के प्रतिनिधियों और प्राधिकरण के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक हेड़ा की अध्यक्षता में हुर्ई। जिन पत्रकारों के आवेदन पूर्ण पाए गए, उन्हें बैठक में ही लॉटरी निकालकर भूखंडों का आवंटन कर दिया गया। इस मौके पर हेड़ा ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी चाहती हैं कि छोटे और श्रमजीवी पत्रकारों को अपना घर बनाने के लिए भूखंड मिले। उन्होंने कहा कि जिन पत्रकारों के आवेदन किन्हीं कारणों से लॉटरी में शामिल नहीं किए गए हैं वे दोबारा से आवेदन कर सकते हंै। नए आवेदनों की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। बैठक में आयुक्त श्रीमती श्रीवास्तव ने भी माना कि पत्रकारों को जल्द से जल्द भूखंड आवंटित होने चाहिए। बैठक में दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबंध चौधरी, दैनिक भास्कर के स्थानीय सम्पादक डॉ. रमेश अग्रवाल, राजस्थान पत्रिका के स्थानीय सम्पादक उपेन्द्र शर्मा और अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस.पी.मित्तल भी उपस्थित रहे। बैठक में यह भी तय किया गया कि पूर्व में जो 40 आवदेन प्राप्त हो रखे हैं, उन्हें नई योजना में शामिल किया जाएगा।
इन पत्रकारों को मिले भूखंड:
अभिजीत दवे, अशोक बंदवाल, अशोक कुमार बंजारा, अतुल सिंह बाघ, जय माखीजा, रजनीश शर्मा, देवेन्द्र नरवारिया, राजू खाचरियावास, नवीन सोनवाल, बाल किशन झा, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अमरकांत मिश्रा, अमित कांकड़ा, अशोक लोट, गौतम जोतियाना, महावीर सिंह चौहान, योगेश सारस्वत, अनिल कुमार, दीपचंद घारू, विजय शर्मा, लक्ष्मीकांत, अनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, अरविंद अपूर्वा, अखिल कुमार शर्मा, बसंत भट्ट, भूपेन्द्र सिंह, अविनाश खन्ना, हिमांशु धवल, अकलेश जैन, मनीष कुमार, मोहम्मद अली, रोहिताश सिंह, श्रीमती शिल्पी भारद्वाज, प्रमोद शर्मा, रजनीश रोहिल्ला, जितेन्द्र कुमार बालोटिया व धीरेन्द्र सिंह पालरिया।
(एस.पी. मित्तल) (01-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in