आखिर पुष्कर से छिन गई मुख्यमंत्री की शिव पूजा-अर्चना। एडीए अध्यक्ष हेड़ा ने अजमेर में किया सीएम की ओर से दुग्धाभिषेक।

#1619
आखिर पुष्कर से छिन गई मुख्यमंत्री की शिव पूजा-अर्चना।
एडीए अध्यक्ष हेड़ा ने अजमेर में किया सीएम की ओर से दुग्धाभिषेक।
——————————————
एक अगस्त को सावन माह के दूसरे सोमवार को अजमेर के मदार गेट स्थित शिव मंदिर में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से शिव लिंग पर दुग्धाभिषेक किया। यह धार्मिक अनुष्ठान देवस्थान विभाग की ओर से आयोजित किया गया। हेड़ा ने विभाग के सहायक निदेशक गिरीश बच्चानी के बुलावे पर वैदिक मंत्रों के बीच दुग्धाभिषेक किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री की ओर से कामना की गई कि राजस्थान से अच्छी बरसात हो और अमन चैन कायम रहे। मालूम हो कि सावन माह में शिव मंदिरों में पूजा पाठ और दुग्धाभिषेक करने के निर्देश मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए हैं। ऐसे धार्मिक अनुष्ठान देवस्थान विभाग को सावन माह के प्रत्येक सोमवार को करने हैं। गत 25 जुलाई के सोमवर को पुष्कर में ग्वालियर घाट स्थित सिंधिया परिवार के कोटेश्वर महादेव मंदिर में मुख्यमंत्री की ओर से पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक किया गया था, लेकिन बुलाने के बाद भी क्षेत्रीय विधायक सुरेश सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता नहीं आए। पुष्कर की ऐसी स्थिति को देखते हुए देवस्थान विभाग ने एक अगस्त वाले सोमवार को अजमेर के मदार गेट स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया। यहां यह खास तौर से उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सावन माह के चारों सोमवार को पुष्कर में ही पूजा अर्चना की गई थी। कोटेश्वर महादेव का मंदिर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के परिवार का पुश्तैनी मंदिर है। पुष्कर आने पर मुख्यमंत्री इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जरूर जाती हैं। देवस्थान विभाग के सहायक निदेशक गिरीश बच्चानी का कहना है कि इस बार पुष्कर के बजाए अन्य मंदिरों में भी मुख्यमंत्री की ओर से धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

(एस.पी. मित्तल) (01-08-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...