तो हाफिज सईद पर कार्यवाही क्यों नहीं करती नवाज सरकार। राजनाथ सिंह की पाकिस्तान यात्रा।

#1621
image
——————————————–
पाकिस्तान सरकार ने यह तो कहा है कि भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह 3 और 4 अगस्त को जब सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद आएंगे तो उनकी पूर्ण सुरक्षा की जाएगी। जो सुरक्षा राष्ट्रपति को मिलती है, वह सुरक्षा राजनाथ सिंह को उपलब्ध करवाई जाएगी। लेकिन पाकिस्तान की नवाज सरकार उस हाफिज सईद के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, जिसने हमारे गृहमंत्री को धमकी दी है। हाफिज सईद ने खुलेआम कहा है कि राजनाथ सिंह के पाकिस्तान आने पर देशभर में प्रदर्शन किए जाएंगे। अच्छा होता कि नवाज सरकार राजनाथ सिंह को सुरक्षा दिलवाने के साथ-साथ हाफिज सईद के खिलाफ भी कार्यवाही करती। लेकिन सब जानते हैं कि नवाज सरकार के समर्थन से ही हाफिज सईद हमारे कश्मीर में आतंकी वारदातें करवा रहा है। सुरक्षा बलों पर जो हमले हो रहे हैं उनमें भी हाफिज सईद का हाथ है। हाफिज सईद के दखल की वजह से ही गत माह से कश्मीर घाटी सूनी पड़ी है। हो सकता है कि 3 और 4 अगस्त को जब राजनाथ सिंह इस्लामाबाद में हों, तब कश्मीर घाटी में भी हिंसक घटनाएं हों। जिन परिस्थितियों में राजनाथ सिंह पाकिस्तान जा रहे हैं, उसके अनेक राजनीतिक मायने हैं। देखना है कि सार्क देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में क्या परिणाम सामने आते हैं। फिलहाल तो पाकिस्तान का दोहरा चरित्र ही सामने आ रहा है।

(एस.पी. मित्तल) (02-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...