क्या सचिन पायलट के समर्थक अशोक गहलोत का स्वागत करने से कतराते हैं? अजमेर में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा।

#1623
क्या सचिन पायलट के समर्थक अशोक गहलोत का स्वागत करने से कतराते हैं? अजमेर में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा।
——————————————–
राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत दो अगस्त की रात को अजमेर पहुंचे और 3 अगस्त की सुबह जयपुर के लिए रवाना हो गए। गहलोत के स्वागत के लिए कांग्रेस के जो कार्यकर्ता और नेता जुटे, उसे देख कर प्रतीत हुआ कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के समर्थक गहलोत का स्वागत करने से कतराते हैं। पायलट के आने की खबर मात्र से सिर के बल खड़े रहने वाले कांग्रेस के देहात जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ और शहर अध्यक्ष विजय जैन गहलोत के स्वागत में नजर नहीं आए। इन दोनों नेताओं का कहना रहा कि उन्हें गहलोत के आने की सूचना नहीं मिली। जब दोनों अध्यक्ष नहीं पहुंचे तो फिर इनके समर्थक भी अनुपस्थित रहे। भले ही जैन ने भागते दौड़ते गहलोत को रास्ते में अपनी शक्ल दिखा दी हो, लेकिन स्वागत के लिए जो कांग्रेसी उपस्थित रहे, उनसे प्रतीत होता है कि पायलट के समर्थक गहलोत का स्वागत करने से कतराते हैं। अलबत्ता गहलोत के समर्थक माने जाने वाले पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती अपने समर्थकों के साथ गहलोत के साथ मुस्तैद रहे। गहलोत जब रात 11 बजे पुष्कर पहुंचे तो बाहेती स्वागत के लिए तैयार थे और 3 अगस्त की सुबह गहलोत के जगने से पहले ही डॉ. बाहेती सर्किट हाऊस पहुंच गए। दिखाने को महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष श्रीमती सबा खान, सेवादल के शैलेन्द्र अग्रवाल आदि भी सर्किट हाऊस पहुंचे थे, लेकिन गहलोत समर्थकों में यह आशंका थी कि अब उनके नाम सचिन पायलट तक पहुंच जाएंगे। सर्किट हाऊस में उपस्थित एक पुराने कांग्रेसी का कहना था कि प्रदेशभर में जो भी कांग्रेसी गहलोत का स्वागत करने पहुंचता है, उसका नाम सचिन पायलट तक पहुंचाया जाता है।

(एस.पी. मित्तल) (03-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...