आईएएस की तर्ज पर विद्यार्थियों ने दी राष्ट्रभक्ति की परीक्षा। अजमेर में भगतसिंह नौजवान सभा का सराहनीय प्रयास।

#1638
image image image
—————————————
7 अगस्त को देशभर में आईएएस की प्राथमिक परीक्षा हुई। कुछ इसी तर्ज पर अजमेर की भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से मेरा देश, मेरी आजादी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। आईएएस की परीक्षा की तरह ही राष्ट्र भक्ति की इस परीक्षा को ओएमआर शीट पर लिया गया। 11 परीक्षा केन्द्रों पर 25 विद्यालयों के 2300 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा का शुभारंभ मेयर धर्मेन्द्र गहलोत और मैंने हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में दीप प्रज्ज्वलित और शहीदे आजम भगतसिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। संयोजक हर्ष सिंह चौहान ने बताया कि 90 मिनट की इस परीक्षा में 90 सवाल ही रखे गए। सवालों में 1857 की क्रांति से लेकर अजमेर के क्रांतिकारियों तक के बारे में उत्तर जाने गए। स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी की भूमिका के बारे में भी विद्यार्थियों से सवाल पूछे गए। इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 11 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के लिए 2600 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था, इसमें से 2300 विद्यार्थियों की उपस्थिति बताती है कि विद्यार्थियों में देशभक्ति का कितना जज्बा है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: लेपटाप, कम्प्यूटर तथा टेबलेट दिया जाएगा। कार्यक्रम से जुड़े एडवोकेट सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित इस परीक्षा में युवाओं के बीच राष्ट्रभक्ति का माहौल बनाना है। प्रतियोगिता को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में 100 कार्यकर्ताओं ने नि:शुल्क सेवाएं दी है। अनेक निजी स्कूलों ने भी परीक्षा का कोई शुल्क नहीं लिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में पार्षद ज्ञान सारस्वत, कुंदन वैष्णव, विजय सत्यवेदी, प्रमोद जैन, सुरेश शर्मा, पवित्र कोठारी, अमित जैन, सुमित गोयल, सत्यनारायण वैष्णव, जयप्रकाश, पुनित दाधीच, विमल काबरा आदि की सक्रिय भूमिका रही।
15 अगस्त को निकलेगी रैली :
भगतसिंह नौजवान सभा की ओर से ही 15 अगस्त को राष्ट्रीय संकल्प रैली निकाली जाएगी। संकल्प बिल्डर्स के पवित्र कोठारी के सहयोग से होने वाली यह रैली दोपहर 2 बजे कोटडा स्थित फ्लोरेंस अपार्टमेंट से रवाना होकर सुभाष बाग पर पहुंचेगी। रैली के समापन समारोह में इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।
(एस.पी. मित्तल) (07-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...