जीते टेंक पर लगाया पाकिस्तान का उल्टा झंडा। अजमेर में भगत सिंह नौजवान सभा ने दिखाई देशभक्ति। सीएम करेंगी विजय स्तंभ का लोकार्पण।

#1654
जीते टेंक पर लगाया पाकिस्तान का उल्टा झंडा।
अजमेर में भगत सिंह नौजवान सभा ने दिimage image imageखाई देशभक्ति।
सीएम करेंगी विजय स्तंभ का लोकार्पण।
——————————————–
अजमेर की भगत सिंह नौजवान सभा के युवा और उत्साही कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के एक टेंक पर पाकिस्तान का उल्टा झंडा लगा कर देशभक्ति का उदाहरण पेश किया है। अब जब पूरा देश 70वें स्वतंत्रता दिवस के माहौल में रंग रहा है और अजमेर में स्वतंत्रता दिवस का राज्यस्तरीय समारोह हो रहा है, तब नौजवान सभा के युवा अजमेर में देशभक्ति को चरम पर ले जा रहे हैं। यहां के सर्किट हाऊस के नीचे विजय स्तम्भ पर एक पाकिस्तानी टेंक रखा हुआ है। इस टेंक को भारतीय सेना ने 1971 के युद्ध में जीता था। सार संभाल के अभाव में विजय स्तंभ और हमारी जीत की निशानी की दुर्दशा हो रही थी। लेकिन अब इस स्तंभ की कायापलट हो गई है। तीन गोलाकार खम्भों पर पीतल की प्लेट लगाई गई है और हमारी तीनों सेनाओं के चिह्न अंकित किए गए हंै। टेंक पर हरा रंग पोत कर यह बताया गया है कि यह पाकिस्तान का है। भारतीय सेना के नियमों के अनुरूप इस टेंक पर पाकिस्तान झंडा उल्टा चस्पा किया गया है। ताकि यह संदेश दिया जा सके कि युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। नौजवान सभा के युवाओं ने पांच लाख रुपए से भी ज्यादा खर्च कर विजय स्तंभ को जिस प्रकार तैयार किया है उससे मेयर धर्मेन्द्र गहलोत और कलेक्टर गौरव गोयल बेहद खुश हैं। इसलिए अब 14 अथवा 15 अगस्त को इस स्तंभ का लोकार्पण मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से करवाया जाएगा। लोकार्पण के बाद देखरेख का काम भी नौजवान सभा द्वारा होगा। नौजवान सभा से जुड़े विजय तत्ववेदी ने बताया कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय रक्षा संकल्प वाहन रैली निकाली जाएगी। यह रैली दोपहर 3:30 बजे कोटड़ा स्थित फ्लोरेंस आर्पाटमेंट से रवाना होकर सुभाष उद्यान पहुंचेगी। यहां आयोजित समारोह में देश भक्ति के गीत और झांकियों का प्रदर्शन होगा। समारोह में ही देशभक्ति से जुड़ी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता गत 6 जुलाई को 11 स्कूलों में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता 2300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। देश भक्ति के कार्यक्रम को सफल बनाने में समृद्धि बिल्डर्स के पवित्र कोठारी, सुरेश शर्मा, विमल काबरा, मनोज सेन, प्रमोद जैन, नारायण गुर्जर आदि का सक्रिय सहयोग है।
(एस.पी. मित्तल) (12-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...