सीएम अब कर सकेंगी ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन। अदालत ने नहीं लगाई रोक।

#1651
सीएम अब कर सकेंगी ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन।
अदालत ने नहीं लगाई रोक।
——————————————
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 14 अगस्त को अजमेर के आनासागर में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन कर सकेंगी। 12 अगस्त को यहां की सिविल न्यायाधीश पूर्वा चतुर्वेदी ने उस वाद को खारिज कर दिया, जिसमें प्लांट के उद्घाटन पर रोक लगाने का आग्रह किया गया था। एडवोकेट विवेक पाराशर, जिनेश सोनी, विकास अग्रवाल ने वाद दायर कर कहा था कि प्लांट का निर्माण आनासागर के भराव क्षेत्र में किया गया है। जबकि हाईकोर्ट ने भराव क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा रखी है। नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण ने भी भराव क्षेत्र को नो कंस्टे्रक्शन जोन घोषित कर रखा है। ऐसे में यदि प्लांट का उद्घाटन होता है, तो यह हाईकोर्ट की अवमानना होगी। इसके जवाब में लोक अभियोजक अजय वर्मा, नगर निगम के वकील सी.पी.शर्मा, महेन्द्र चौधरी, प्राधिकरण के वकील प्रभजोत सिंह आदि ने तर्क दिया कि वाद दायर करने वालों का कोई लोकहित नहीं है और प्लांट का निर्माण नियमों के अनुकूल किया गया है। दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद अदालत ने वाद को खारिज कर दिया। अब मुख्यमंत्री के उद्घाटन का रास्ता साफ हो गया है।
(एस.पी. मित्तल) (12-08-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...