अजमेर डेयरी के आधुनिकीकरण में मदद करेगी सरकार। सीएम राजे ने डेयरी अध्यक्ष चौधरी को भरोसा दिलाया। ——————————————
#1656
अजमेर डेयरी के आधुनिकीकरण में मदद करेगी सरकार।
सीएम राजे ने डेयरी अध्यक्ष चौधरी को भरोसा दिलाया।
——————————————
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि अजमेर डेयरी के आधुनिकीकरण में राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। 14 अगस्त को पलिस लाइन हेलीपेड पर जब अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने सीएम राजे का स्वागत किया तो सीएम ने डेयरी के कामकाज के बारे में भी पूछा। इस पर चौधरी ने बताया कि 250 करोड़ रुपए से डेयरी का आधुनिकीकरण किया जाना है ताकि दूध के साथ-साथ दूध से बने विभिन्न उत्पादों को भी तैयार किया जा सके। चौधरी ने सीएम केा बताया कि वर्तमान में जिले के 45 हजार पशुपालकों से डेयरी दूध खरीदती है। यदि डेयरी दूध नहीं खरीदे तो ऐसे पशुपालक निजी डेयरी के शोषण के शिकार हो जाएंगे। लेकिन वर्तमान में सभी पशुपालकों से दूध खरीदना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि डेयरी प्लंाट की क्षमता पूरी हो चुकी है। ऐसे में डेयरी परिसर में नया और आधुनिक प्लांट लगाया जाना जरूरी है। चौधरी ने आग्रह किया 250 करोड़ में से आधी राशि राज्य सरकार को वहन करनी चाहिए। सीएम ने माना कि अजमेर जिले के पशुपालकों के हित में डेयरी की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। सीएम ने मौके पर उपस्थित जिला कलेक्टर गौरव गोयल से कहा कि वे चौधरी के साथ बैठ कर योजना बनाए कि राज्य सरकार किस प्रकार मदद कर सकती है।
युवा को मौका दें:
संवाद के दौरान कलेक्टर गोयल ने सीएम को बताया कि चौधरी को डेयरी अध्यक्ष के पद पर रहते हुए 25 वर्ष हो गए हैं। इस पर सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब किसी युवा को डेयरी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। इस पर चौधरी ने तपाक से कहा कि मैडम आप मेरे 250 करोड़ रुपए वाले प्रोजेक्ट स्वीकृत कर दें तो मैं डेयरी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दूंगा और आप के निर्देश के अनुरूप किसी युवा को अध्यक्ष बना दूंगा। चौधरी के जवाब पर राजे ने भी सहमति जताई।
(एस.पी. मित्तल) (14-08-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in