सचिन पायलट के इशारे पर धूमधाम से मना जन्मदिन। सोनिया और राहुल को भी पीछे छोड़ा।

#1738
image
—————————————
7 सितम्बर को राजस्थान भर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी जताने वाले धनाढ्य व्यक्तियों को जन्मदिन मनाने के निर्देंश तीन दिन पहले ही मिल गए थे। पायलट के खासमखास जी.आर.खटाणा जैसे नेताओं ने टेलीफोन कर जन्मदिन मनाने के तौर-तरीके भी बताए। इसलिए किसी जिला अध्यक्ष ने अनाथालय में जाकर फल बांटे तो किसी ने दरगाह में जाकर चादर पेश की। 7 सितम्बर को जिस तरह से चुनिन्दा कांग्रेसियों ने जन्मदिन के आयोजन किए, उससे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के जन्मदिन के कार्यक्रम भी फीके रह गए। असल में नेताओं को पता है कि चुनावों में टिकटों का वितरण सचिन पायलट ही करेगें इसलिए पायलट का ही जन्मदिन मनाना जरूरी है। हालांकि वर्तमान समय में राजस्थान में कांग्रेस बुरे दौर से गुजर रही है। 200 में से मात्र 24 विधायक ही कांग्रेस के हंै। राज्य की भाजपा सरकार की लगातार विफलताओं के बावजूद कांग्रेस कोई बड़ा जन आन्दोलन खड़ा नहीं कर सकी है। 7 सितम्बर को जन्मदिन मनाने में भी वे ही नेता सक्रिय नजर आए जिन्हें चुनाव में कांग्रेस का टिकिट चाहिए। चूंकि जिला कांग्रेस कमेटियों में भी पायलट ने अपने समर्थकों की नियुक्ति अध्यक्ष पद पर कर दी है, इसलिए अध्यक्षों ने भी जोर लगाकर जन्मदिन मनाया। यह बात अलग रही कि अनेक शहरों में आम कार्यकर्ता जन्मदिन के आयोजन सें जुड़ नहीं पाया। आपसी खीचतान का ही नतीजा है कि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के 3 माह बाद भी कार्यकारिणी की घोषणा नहीं हो पाई है। इसमें अजमेर शहर और देहात की कमेटी भी शामिल हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि पायलट ने अपने नजरिए से प्रदेश भर में संगठन की नियुक्तियां की है। ऐसे लोग कांग्रेस से ज्यादा पायलट के प्रति वफादारी निभा रहे हैं।
(एस.पी. मित्तल) (07-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...