किशनगढ़ के मार्बल कारोबारियों से मिली करोड़ों की अघोषित आय
#1741
किशनगढ़ के मार्बल कारोबारियों से मिली करोड़ों की अघोषित आय
————————————-
अजमेर के किशनगढ़ स्थित मार्बल के चार प्रमुख कारोबारियों के यहां आयकर विभाग ने जो छापामार कार्यवाही की, उसमें करोड़ों रूपये की अघोषित आय मिली है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार सप्तगिरी मार्बल के ललित छापरवाल, पीयूष मार्बल के गोविन्द पंत, एलजीएस मार्बल के बंटी शर्मा और मॉडर्न मार्बल के विनोद मूंदडा के ठिकानों पर 7 सितम्बर को छापामार कार्यवाही शुरू की गई थी,जो 8 सितम्बर तक जारी रही। सूत्रों के अनुसार बंटी शर्मा ने कोई दो करोड़ तथा विनोद मूंदड़ा ने करीब 80 लाख रूपये की अघोषित आय स्वीकार की है। ललित छापरवाल और गोविन्द पंत के यहां भी सर्वें का कार्य अंतिम चरण में है। इन दोनों कारोबारियों के यहां भी करोड़ों की अघोषित आय मिलने की उम्मीद है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने काली कमाई को 30 सितम्बर तक घोषित करने का प्रस्ताव दे रखा है। लेकिन सरकार के इस प्रस्ताव का काली कमाई करने वालों पर कोई असर नहीं हो रहा है। इसीलिए आयकर विभाग को मजबूरन काली कमाई करने वालों के यहां छापामार कार्यवाही करनी पड़ रही है। सरकार के प्रस्ताव के अनुरूप जो व्यापारी आय घोषित कर रहा है, उससे आय के स्त्रोत के बारे में जानकारी नहीं ली जाएगी, लेकिन छापामार कार्यवाही में जो अघोषित आय सामने आएगी, उसके बारे में आय का स्त्रोत भी पूछा जाएगा। किशनगढ़ के चारों मार्बल कारोबारियों को 30 सितम्बर वाली योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
(एस.पी. मित्तल) (08-09-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger