हिन्दी बोलकर कमाया माल और शोहरत, लेकिन राजनीति में खेला पंजाबी कार्ड। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्वू भी हुए एक्सपोज

#1742
image
—————————————–
8 सितम्बर को नवजोत सिंह सिद्वू भी पंजाब के चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं। सब जानते है कि सिद्वू ने टीवी सीरियलों में हिन्दी भाषा का उपयोग करते हुए जमकर माल और शोहरत कमाई। लेकिन इसे राजनीति का चरित्र ही कहा जाएगा कि 8 सितम्बर को चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस में सिद्वू ने पंजाबी में बोला। सवाल उठता है कि जो सिद्वू हिन्दी में शेरों शायरी कर मशहूर हुए उन्होंने पंजाबी में ही क्यों प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया? क्या सिद्वू सिर्फ पंजाब के ही कलाकार हैं ? अच्छा होता कि सिद्वू भाषाई और जातीय राजनीति से ऊपर उठकर हिन्दी में संबोधन करते। लेकिन अन्य राजनेताओं की तरह ही सिद्वू भी पंजाब की राजनीति में अब एक्सपोज हो गए हैं। सिद्वू भले ही पंजाब में जाति और भाषा का कार्ड खेले, लेकिन कपिल के कॉमेडी शो में क्या सिर्फ पंजाबी बोलकर दर्शकों को आकर्षित कर सकते हैं? कपिल के शो में तो सिद्वू हिन्दी में बोल-बोलकर ही दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं। 8 सितम्बर को सिद्वू ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर भी हमला किया। सिद्वू ने कहा कि केजरीवाल चाहते थे कि मैं पंजाब विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ू। मेरे यह समझ में नहीं आता कि आखिर केजरीवाल मुझे चुनाव लडऩे से क्यों रोक रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं 4 बार सांसद रह चुका हूं, ऐसे में चुनाव का मैदान कैसे छोड़ दूं। सिद्वू ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ उनका इस्तेमाल किया। भाजपा में उन्हें डेकोरेशन पीस बना कर रखा गया। चुनाव के दौरान 200 सभाओं को संबोधित करवाया और जब सरकार बनी तो मंच से नीचे उतार दिया गया। सिद्वू ने कहा कि फिलहाल उन्होंने आवाज-ए-पंजाब नाम का एक फोरम बनाया है। 15 दिनों बाद वे राजनीतिक दल की घोषणा करेंगे।
(एस.पी. मित्तल) (08-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...