शिक्षा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर 29 सितम्बर को अजमेर मेें बोलेंगे ख्यातनाम रक्षा विशेषज्ञ जी डी बख्शी।

#1789
शिक्षा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर 29 सितम्बर को अजमेर मेें बोलेंगे ख्यातनाम रक्षा विशेषज्ञ जी डी बख्शी।
=======================
अक्सर न्यूज चैनलों पर पाकिस्तान के फौजी अफसरों को लताडऩे वाले भारतीय फौज के रिटायर्ड मेजर जनरल एवं रक्षा विशेषज्ञ जी.डी.बख्शी 29 सितम्बर को अजमेर के जवाहर रंगमंच पर सायं 6 बजे अपना संबोधन देंगे। भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा शिक्षा एवं राष्ट्रीय विषय पर आयोजित संगोष्ठी में जनरल बख्शी अपने अंदाज में बोलेंगे। जनरल बख्शी को पाकिस्तान के आंतरिक हालातों की बेहतर जानकारी है, इसलिए वे टीवी चैनलों की बहस में भारत का पक्ष मजबूती के साथ रखते हैं। जनरल बख्शी को रक्षा ज्ञान की वजह से बड़े-बड़े चैनल में बुलाते हैं। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता शिक्षाविद् हनुमान सिंह राठौड़ करेंगे। संगोष्ठी के बारे में अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9413529431 और 9414277042 पर ली जा सकती है।
(एस.पी. मित्तल) (28-09-2016)
www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...