राजस्थान के शिक्षा विभाग में खत्म कर दिया भ्रष्टाचार। हो तो सीधे शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को 9414155744 मोबाइल नंबर पर बताएं।

#1788
img_5990
======================
28 सितम्बर को मेरी मुलाकात राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी से हुई। देवनानी ने दावेे के साथ कहा कि स्कूली शिक्षा में भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। राजस्थान के किसी भी नागरिक के पास मेरे विभाग में भ्रष्टाचार का कोई सबूत हो तो वह सीधे उनके मोबाइल नंबर 9414155744 पर बताएं। देवनानी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में शिक्षा विभाग में तबादलों का काम उद्योग के तौर पर होता था, लेकिन उन्होंने काउंसलिंग पद्धति लागु कर तबादले का चक्कर ही समाप्त कर दिया। आज 80 प्रतिशत शिक्षक काउंसलिंग से मिली नियुक्ति से खुश हंै, इससे ज्यादा ईमानदारी क्या हो सकती है कि काउंसलिंग से पहले शिक्षकों को रिक्त स्थानों की जानकारी दे दी गई। शिक्षकों ने अपने इच्छित स्थान पर नियुक्ति चाही। उन्होंने माना कि काउंसलिंग के बाद भी कुछ शिक्षकों को परेशानी है, ऐसी परिवेदनाओं का मानवीय आधार पर निस्तारण किया जाएगा। स्कूली शिक्षा के इतिहास में पहली बार हुआ है कि 16 हजार स्कूलों को समायोजित किया गया है। कांग्रेस ने वाह वाही लूटने के लिए अनुपयोगी स्थानों पर भी स्कूलें खोल दी थी। मैंने कांग्रेस की गन्दगी को झाड़ू लगाकर साथ किया है। यह भी पहली बार हुआ, जब बड़े पैमाने पर शिक्षकों की पदोन्नित की गई, जो शिक्षक लेक्चरार के पद पर पदोन्नत हुआ है, उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। मैंने न केवल स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने का काम किया बल्कि शिक्षकों की शैक्षिक गुणवत्ता में भी वृद्वि की है। आज अधिकांश शिक्षक संघ मेरी कार्यप्रणाली से सन्तुष्ट है। मैं शिक्षा विभाग में जो कुछ भी बदलाव कर पाया, उसके पीछे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का संरक्षण और मार्ग निर्देंशन रहा है। यही वजह है कि आज पूरे देश में राजस्थान के शिक्षा सुधारों की चर्चा और प्रशंसा होती हंै। कांग्रेस विचारधारा के लोग मुझ पर भगवाकरण का आरोप लगाते हैं, मेरे यह समझ में नहीं आता कि आखिर भगवाकरण है क्या? यदि स्कूली बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम सिखाया जाए और वीरता के लिए महाराणा प्रताप की जीवनी पढ़ाई जाए तो क्या यह भगवाकरण है? यदि विद्यार्थी स्वस्थ रहकर वीर बनेगा तो फिर देश का सुयोग्य नागरिक भी बन जाएगा।
(एस.पी. मित्तल) (28-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...