पीओके पर हमले के बाद अब देश के आतंकी स्लीपर सेलों से सर्तक रहने की जरूरत। पूरा देश हो एकजुट।

#1791
img_6008
=======================
29 सितम्बर के रात को अंधेरे में भारतीय फौज ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकवादियों को ठिकाने लगा दिया, लेकिन अब आतंकियों से हमारे देश में रहने वाले स्लीपर सेलों से सर्तक रहने की जरूरत है इसलिए हमले के बाद भारत सरकार ने देशभर में अलर्ट जारी किया है। देश में जब भी आतंकियों ने हमला किया तब स्लीपर सेलों की भूमिका भी उजागर हुई। स्वाभाविक है कि जब फौज ने आतंकियों को उन्हीं के अड्डे पर जाकर मौत के घाट उतार दिया तो स्लीपर सेल कुलबुला रहे होंगे। ऐसे में देश के अंदर आतंक की वारदात की संभावना बढ़ गई है। हमें इस बात से तो खुश होना चाहिए कि पहली बार पाकिस्तान को सबक सिखाने वाली कार्यवाही की गई है, लेकिन साथ ही पूरे देश को एकजुटता दिखानी होगी। हम सब जानते हंै कि भारत में वोट की राजनीति के चलते अनेक नेता दुश्मन देश पाकिस्तान के हिमायती बने हुए हंै। कश्मीर में जो अलगाववादी पाकिस्तान जिंदाबाद हिन्दुस्तान, मुर्दाबाद के नारे लगाते है उनका भी खुलेआम समर्थन किया जाता हंै। अब समय आ गया है जब एसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
(एस.पी. मित्तल) (29-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...