अजमेर के दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं को खुश कर दिया रामचन्दर चौधरी ने। बोनस भी मिलेगा और दूध के दाम भी नहीं बढ़ेंगे।
#1796
======================
30 सितम्बर को अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्दर चौधरी ने जिले के दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं को खुश कर दिया। डेयरी के 715 करोड़ के वार्षिक बजट की घोषणा करते हुए चौधरी ने कहा कि दीपावली के त्यौहारी सीजन में 11 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक दुग्ध उत्पादक जितना दूध डेयरी को देगा, उसे प्रति लीटर एक रुपए का बोनस दिया जाएगा। यानि इस अवधि में खरीद मूल्य एक रुपया प्रति लीटर बढ़ जाएगा। चौधरी ने कहा कि डेयरी पशुपालकों से किसी भी कीमत पर दूध खरीदे, लेकिन 31 मार्च 2017 तक बिक्री मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। डेयरी के उत्पाद सुगमता के साथ उपभोक्ताओं को मिले, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में मावा भी डेयरी बूथ पर मिलने लगेगा।
(एस.पी. मित्तल) (30-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog