अजमेर की समाचार पत्र विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान होगा। वाजपेयी अध्यक्ष, कुशवाहा महामंत्री बने।

24 जुलाई को अजमेर समाचार पत्र विक्रेताओं की समन्वय समिति की एक सभा विजय लक्ष्मी पार्क में आयोजित की गई। इस सभा में शहर के प्रमुख समाजसेवी और अखबार प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने समाचार पत्र विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। सभी ने माना कि हर मौसम में घर घर अखबार पहुंचाना एक चुनौतीपूर्ण काम है, जिसे समाचार पत्र विक्रेता पूरी मेहनत के साथ कर रहे हैं। सभा में विक्रेताओं के प्रतिनिधियों ने आने वाली समस्याओं को रखा। अंतर्राष्ट्रीय खेल अधिकारी धनराज चौधरी, समाजसेवी सुबोध जैन, विजय गुप्ता, हरीश गिदवानी, सुभाष काबरा आदि ने समाचार पत्र विक्रेताओं की समस्याओं के सहयोग करने का भरोसा दिलाया। सभी समाजसेवियों ने कहा कि विक्रेताओं के परिवार के सदस्यों की उच्च शिक्षा के खर्च में सहयोग किया जाएगा, विक्रेताओं के अल सुबह अंधेरे में अखबार बांटने की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब अजमेर शौर्य की ओर से रेडियम वाली जैकेट दी गई। विक्रेताओं की सभा में क्लब की निर्देशक, जागृति केवलरमानी, सुशीला तंवर, सुनीता शर्मा, श्रीमती सीमा ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी सहयोग किया जाता रहेगा। इसी प्रकार समाजसेवी हरीश गिद्वानी (पेन वाले) ने सभी समाचारपत्र विक्रेताओं को बरसाती उपलब्ध करवाने की घोषणा की। समाजसेवी गिरीश बासानी ने भी विक्रेताओं को उपहार दिए। सभा में एडवोकेट देवेंद्र सिंह शेखावत ने विक्रेताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी व शेखावत ने कहा कि यदि विक्रेताओं की एकता बनी रहती है तो राज्य एवं केंद्र सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। 
वाजपेयी अध्यक्ष और कुशवाहा महामंत्री:
समाचार पत्र विक्रेताओं की सभा में चुनाव भी संपन्न हुए। सर्वसम्मति से हुए चुनावों में अध्यक्ष अश्वनी वाजपेयी, महामंत्री ओम प्रकाश कुशवाहा और कोषाध्यक्ष राजेश मीणा को चुना गया। इसके साथ ही इन तीनों पदाधिकारियों को समिति के अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति करने का अधिकार दिया गया। समिति की कार्यकारिणी में निम्न को सदस्य बनाया गया है, गंगाधर टिकमानी, गौरव कश्यप, कमलेश, किशन गोपाल, नरपत, राधेश्याम, रमेश चंद्र शर्मा, संजय शर्मा, शंकर झालीवाल, योगेश उबाना, अश्विनी, राधेश्याम, शोभाराज, गोपाल चौहान, युवराज, अनिल टांक, राजेंद्र कच्छावा, प्रेम विनायक, मनोहर, खुशाल साहू, अनिल मेहरा, विजय गोयल, रविंद्र चौहान, विजय साहू, ब्रिजेश खारोल, लक्की, महेंद्र यादव व मुकेश गुर्जर है। समिति के मुख्य विधि सलाहकार देवेंद्र सिंह शेखावत और विधि सलाहकार हर्षित मित्तल होंगे। सभा में समिति को रजिस्टे्रशन करवाने का भी निर्णय लिया। 
अखबार प्रबंधन के प्रतिनिधि भी उपस्थित:
समाचार पत्र विक्रेताओं की सभा में राजस्थान पत्रिका के अजमेर संस्करण के संपादक अनिल कैले, शाखा प्रबंध नरेश बंसत, प्रसार प्रभारी धर्मेन्द्र शमी, दैनिक भास्कर के ऑपरेशन हैड पंकज माथुर और उनकी टीम के सदस्य उपलब्ध रहे। अखबार प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने भी समस्याओं के समाधान में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 

S.P.MITTAL BLOGGER (25-07-2022)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...