सलमान खान ने फिर दिया पाक कलाकारों समर्थन में बयान। आखिर क्यों नहीं समझ रहे देश की भावनाओं को।

#1794
img_6020
========================
एक और हमारी सेना पीओके में घुस कर आतंकवादियों के ट्रेनिंग सेंटरों को नष्ट कर रही है। वहीं दूसरी ओर 30 सितम्बर को एक बार फिर अभिनेता सलमान खान ने पाकिस्तान के कलाकारों का समर्थन किया है। एक इवेंट के दौरान सलमान खान ने कहा कि मुम्बई फिल्म उद्योग में जो पाकिस्तानी कलाकार काम करते हैं, उन्हें सरकार द्वारा वीजा दिया जाता है। ऐसे में पाक कलकारों को आतंकी नहीं माना जा सकता। इससे पहले भी पाक कलाकारों के मुद्दे पर सलमान खान कह चुके हैं कि फिल्म उद्योग किसी के बाप की जांगीर नहीं है। यानि सलमान खान हमारे फिल्म उद्योग से उस पाकिस्तान के कलाकारों के काम करने का समर्थन करते हैं जो पाकिस्तान आतंकियों को भेज कर हमारे देश में जवानों को शहीद करते हैं।
आज जब पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है तो फिर सलमान खान को पाक कलाकारों के प्रति समर्थन जताने की जरुरत क्यों पड़ रही है? क्या सलमान खान अपने देश के कलाकार से ज्यादा दुश्मन देश के कलाकारों को पसंद करते हैं? ये माना कि पाक कलाकार वीजा लेकर आते हैं, लेकिन सलमान खान को देश के नागरिकों की भावनाओं का ख्याल करना चाहिए। जब वीजा देने वाली सरकार ही पाकिस्तान पर पाबंदियां लगा रही है तो फिर सलमान खान पाक कलाकारों का समर्थन क्यों कर रहे हैं? ऐसा लगता है कि सलमान खान देश के आम लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं। यह बात अलग है कि देशवासियों ने ही सलमान को सफल फिल्म स्टार बनाया है।
(एस.पी. मित्तल) (30-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...