अजमेर में पहली ग्रीन बिल्डिंग की लांचिंग 11 अक्टूबर से
#1802
=====================
राजस्थान में जयपुर के बाद अजमेर के पंचशील क्षेत्र में पहली ग्रीन बिल्डिंग अस्तित्व का निर्माण हुआ है। एक अक्टूबर को एक संवाददाता सम्मेलन में बिल्डिंग के निर्माता सीआरसी ग्रुप के डायरेक्टर अमित सुराधा ने बताया कि अजमेर में यह पहला अवसर है जब हरे-भरे प्राकृतिक वातावरण में बिल्डिंग को बनाया गया है। सबसे खास बात यह है कि चार मंजिल का निर्माण पूरा हो जाने के बाद ही फ्लेटों की बुकिंग 11 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। आमतौर पर सिर्फ नक्शे में बिल्डिंग बताकर फ्लेटों की बुकिंग का काम होता है और फिर निश्चित तिथि पर फ्लैट का कब्जा भी नहीं दिया जाता। ऐसी सभी बुराईयों को दूर भगाते हुए हमने निर्माण के बाद बुकिंग का काम शुरू किया है। इस ग्रीन बिल्डिंग में 99 फ्लैट दो व तीन बीएचके के होंगे। दो बीएचके के फ्लेट 31 लाख और तीन बीएचके के 45 लाख रुपए से शुरू होंगे। सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए सभी फ्लेटों की डिजाइन इस प्रकार से की गई है कि दिन में लाईट जलाने की जरूरत नहीं होगी यानि सूर्य की रोशनी से ही काम चल जाएगा। ऐसी ईटों का उपयोग किया गया है, जो भीषण गर्मी में ताप को समायोजित कर सके। इतना ही नहीं पार्किंग स्थल पर बेट्री चार्जर लगाए गए हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में कार आदि वाहन बेट्री से ही चलेंगे। स्वीमिंग पुल, जिम, खेलकूद, पार्लर जैसी सुविधाएं तो होगी ही। बिल्डिंग में बिजली की खपत कम से कम हो, इसका ख्याल रखा गया है।
(एस.पी. मित्तल) (1-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog