शैलेंद्र बने अजमेर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष

#1803
img_6047 img_6048
=======================
2 अक्टूबर को शैलेंद्र अग्रवाल अजमेर अग्रवाल समाज के विधिवत अध्यक्ष बन गए हैं। यूं तो शैलेंद्र कांग्रेस से जुड़े हुए हैं, लेकिन उनकी सामाजिक और धार्मिक कार्यशैली ने उन्हें राजनीतिक दल के नेता से ऊपर उठा रखा है। इसलिए 15 सौ परिवार वाले अग्रवाल समाज के शैलेंद्र निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है। अजमेर में रजिस्टर्ड सदस्यों के हिसाब से यह संस्था सबसे बड़ी है। आमतौर पर अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव मतदान प्रक्रिया से होता है, लेकिन शैलेन्द्र को न केवल निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया बल्कि अन्य पदाधिकारियों के चयन का अधिकार भी दे दिया गया। शैलेंद्र ने अब सर्वसम्मति से ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष (महिला) श्रीमती शशि अग्रवाल, महासचिव नरेन्द्र बसंल, संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, वित्त सचिव प्रवीण अग्रवाल, बुक बैंक सचिव दिनेश गोयल, सचिव कैलाश चन्द अग्रवाल, विनय गुप्ता व अरुण गुप्ता, सचिव (महिला) अनिता बंसल, अजूं अग्रवाल व सुषमा अग्रवाल तथा सचिव (युवा) विवेक गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया है। 2 अक्टूबर को पुरानी मण्डी स्थित सोलथंबा भवन के सभागार में शैलेंद्र के अध्यक्ष बनने की घोषणा की। सबसे पहले निवर्तमान अध्यक्ष सत्यनारायण गर्ग ने बधाई दी। इस मौके पर मेरे सहित अग्रवाल समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि विष्णु चौधरी, अशोक पंसारी, पी.डी. अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। अंत: में सामूहिक स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
(एस.पी. मित्तल) (2-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...