कांग्रेस और केजरीवाल हंदवाड़ा के जिंदा स्कूलों से काम चलाएं। ये सबूत पीओके के ऑपरेशन से भी बड़े हैं। सेना ने फिर किया दिलेरी का काम।

#1821
img_6099
=======================
मुझे पूरा भरोसा है कि वक्त आने पर पीओके पर हुए सर्जिकल ऑपरेशन के फोटो और वीडियो भी भारतीय सेना सार्वजनिक कर देगी, लेकिन कांग्रेस और दिल्ली में सीएम अरविन्द केजरीवाल जिस तरह से सर्जिकल ऑपरेशन के सबूत मांग रहे हंै उन्हें फिलहाल 6 अक्टूबर को कश्मीर घाटी के हंदवाड़ा में हुए ऑपरेशन में जिंदा सबूतों से ही काम चला लेना चाहिए। सेना के ये सबूत पीओके में सर्जिकल ऑपरेशन से भी बड़े है। 6 अक्टूबर को जब हंदवाड़ा के केम्प में हमारे जवान सो रहे थे तब पाकिस्तान से आए 3 आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। यह आतंकी कैम्प में घुसकर विस्फोट करना चाहते थे ताकि पठानकोट और उरी जैसी वारदातें की जा सके। लेकिन हमारे जवानों ने तीनों आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन प्रभारी कर्नल राजीव शरण ने बताया कि आतंकियों के पास से 3 एके 47 राइफल, 4 रेडियो सेट, मोबाइल, 3 जीपीएस सेट, खाने-पीने का सामान और दवाईयां थी। हंदवाड़ा का यह ऑपरेशन पीओके से इसलिए बढ़ा है कि ये तीनों आतंकी हमारे ही गद्दारों की वजह से हंदवाड़ा तक पहुंच पाए। जो आतंकी हमारी सीमा में घुसकर सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर रहे हैं, इससे इनकी ताकत का अंदाजा लगा लेना चाहिए। आतंकियों के पास से पाकिस्तान का जो सामान बरामद हुआ है उससे जाहिर है कि पीओके में ट्रेनिंग लेने के बाद ही आतंकी हंदवाड़ा तक पहुंचे। हमारी सेना जिस तरह आतंकियों से मुकाबला करती है इसलिए कांग्रेस के नेता और केजरीवाल सेना से सबूत मांगने के काबिल है। यदि सेना के जवान हंदवाड़ा में आतंकियों को मौत के घाट न उतारे तो दिल्ली में कांग्रेस के नेता और केजरीवाल सुरक्षित नहीं रह सकते। कांग्रेस और केजरीवाल यह समझ ले कि पीओके में सर्जिकल ऑपरेशन की सफलता के बाद ही हंदवाड़ा में आतंकियों को ढेर किया गया है। आमतौर पर आतंकी सुरक्षा बलों के केम्पों में घुसने में सफल होते रहे है। असल में गद्दारों के मकानों में शरण लेने के कारण आतंकी बहुत जल्द सुरक्षा बलों के केम्पों तक पहुंच जाते हैं। यदि गद्दारों का संरक्षण न मिले तो हमारी सेना के जवान केम्पों से बहुत पहले ही आतंकियों को ठिकाने लगा दें। अब समय आ गया है जब देश को कश्मीर घाटी में गद्दारों के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही करनी होगी। जब तक गद्दारों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तब तक सीमा पार से आतंकी घाटी में वारदातें करते रहेेंगे।
(एस.पी. मित्तल) (6-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...