अजमेर डेयरी के नए प्लांट के केन्द्र ने दी 250 करोड़ रुपए की मंजूरी। भूपेन्द्र यादव और डेयरी अध्यक्ष के प्रयास रंग लाए।
#1826
=======================
7 अक्टूबर को दिल्ली में अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव के साथ केन्द्रीय कृषि एवं पशु पालन मंत्री राधा मोहन से मुलाकात की। यादव ने कृषि मंत्री से कहा कि रामचन्द्र चौधरी उनके गृह जिले अजमेर में डेयरी का संचालन बहुत अच्छे तरीके से कर रहे हैं। डेयरी के विस्तार के लिए नया प्लांट लगाना है। यह नया प्लांट राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के नियमों के तहत मंजूर किया जाए। यादव ने जिस प्रभावी तरीके से चौधरी और अजमेर डेयरी का पक्ष रखा। उससे प्रभावित होकर कृषि मंत्री राधामोहन ने तत्काल ही निगम के अधिकारियों को 250 करोड़ रुपए की योजना मंजूर करने के आदेश दे दिए। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द अनुदान व ऋण की राशि अजमेर डेयरी को दे दी जाएगी ताकि नए प्लांट का काम शीघ्र शुरू हो सके।
इस मुलाकात के बाद चौधरी ने भूपेन्द्र यादव का आभार जताते हुए बताया कि दो दिन पहले ही यादव के सामने नए प्लांट का प्रस्ताव रखा था और आज यादव ने प्रस्ताव को केन्द्र सरकार से मंजूर भी करवा दिया। इसका पूरा श्रेय यादव को जाता है। चौधरी ने बताया कि 250 करोड़ रुपए में से 38 करोड़ रुपए डेयरी देगी और केन्द्र सरकार 50 करोड़ रुपए का अनुदान देगी। शेष 162 करोड़ रुपए का ऋण रियायती दर पर मिलेगा। शुरू के तीन साल में सिर्फ ब्याज का भुगतान करना होगा तथा अगले पांच साल में पूरा ऋण चुकता करना होगा। इस प्लांट के लगने से अजमेर डेयरी में प्रतिदिन 3 लाख लीटर दूध तथा एक लाख लीटर दूध का पाउडर बनाया जा सकेगा। इतना ही नहीं दूध से बने उत्पाद गुणवत्ता वाले तैयार होंगे।
(एस.पी. मित्तल) (7-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog