अजमेर में विजयादशमी पर होगा संघ का पथ संचलन। ख्वाजा साहब की दरगाह पर पुष्प वर्षा। पहली बार होंगे स्वयंसेवक पेंट में।

#1831
अजमेर में विजयादशमी पर होगा संघ का पथ संचलन। ख्वाजा साहब की दरगाह पर पुष्प वर्षा। पहली बार होंगे स्वयंसेवक पेंट में।
=======================
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से 11 अक्टूबर को विजयादशमी पर अजमेर में शहर के प्रमुख मार्गों से पथ संचलन निकाला जाएगा। सुफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की जाएगी। यह पहला अवसर होगा जब पथ संचलन में स्वयंसेवक नेकर के बजाए पेंट में नजर आएंगे।
अजमेर महानगर के प्रचार प्रमुख निरंजन शर्मा ने बताया कि 11 अक्टूबर को संघ की परंपरा के अनुरूप विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम प्रात: 8:30 बजे सुभाष बाग में रखा गया है। इसके बाद प्रात: 10 बजे सुभाष बाग से ही युवाओं का पथ संचलन शुरू होगा। स्वयंसेवक कदम से कदम मिला कर गंज, देहली गेट होते हुए ख्वाजा साहब की दरगाह तक पहुंचेंगे। यहां से नला बाजार, घसेटी बाजार, डिग्गी चौक होते हुए प्लाजा सिनेमा के सामने से क्लाक टॉवर पुलिस स्टेशन पर आएंगे। यहां से मदार गेट, गांधी भवन चौराहा, चुड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट होते हुए पुन: सुभाष बाग पर पहुंचेंगे। शर्मा ने बताया कि कक्षा 6 से कक्षा 9 में पढऩे वाले स्वयंसेवकों का पथ संचलन अलग से होगा। बालकों का यह पथ संचलन सुभाग बाग से प्रात: 10 बजकर 20 मिनट पर आरंभ होगा। यह पथ संचलन बजरंग गढ़ वाले द्वार से बाहर निकल कर सुंदर विलास होता हुआ हाथीभाटा में प्रवेश करेगा। यहां से गांधी भवन चौराहा होते हुए पी आर मार्ग, आगरा गेट से सुभाष बाग पहुंचेगा। शर्मा ने बताया कि पथ संचलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दोनों पथ संचलनों में लगभग दो हजार स्वयंसेवक भाग लेंगे।
(एस.पी. मित्तल) (09-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...