संघ के पथ संचलन पर ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर हुई पुष्प वर्षा।

#1839
img_6190

volunteers of RSS march past the shrine of Sufi Saint Khwaja Moinuddin Chishti on the occasion of Dusshera in Ajmer. Photo: Deepak Sharma Ajmer 09828549049

volunteers of RSS march past the shrine of Sufi Saint Khwaja Moinuddin Chishti on the occasion of Dusshera in Ajmer.
Photo: Deepak Sharma
Ajmer
09828549049

img_6188 img_6187
====================
11 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सैकड़ों स्वयं सेवक जब कदम से कदम मिलाकर सुभाष बाग से सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बाहर से गुजरे तो पुष्प वर्षा की गई। बैण्ड की मधुर धुन के बीच उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। पथ संचलन शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ जब स्टेशन रोड से गुजरा तो भाजपा से जुड़े मुस्लिम प्रतिनिधि सैय्यद सलीम, फरहाद सागर आदि ने पुष्प वर्षा की। इसके साथ-साथ, जगह-जगह स्वयंसेवकों का स्वागत किया। पथ संचलन पुन: सुभाष बाग पर ही समाप्त हुआ। इस बार पथ संचलन का मुख्य आकर्षण स्वयंसेवकों की पेन्ट रही। संघ ने गणवेश में नेकर के साथ-साथ पेन्ट को भी शामिल करने का जो निर्णय लिया था, उसके बाद अजमेर में पहली बार विजयादशमी पर पथ संचलन हुआ। पथ संचलन में भाजपा के नेताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। पैर में चोट लगने के कारण स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी पथ संचलन में सरकारी कार में ही बैठे रहे। देवनानी का वाहन स्वयं सेवकों के पीछे चल रहा था।
(एस.पी. मित्तल) (11-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...