अब सामने आया पूजा की मौत का वीडियो। ज्यादती की शिकार की वजह से की खुदकुशी।
#1895
अब सामने आया पूजा की मौत का वीडियो। ज्यादती की शिकार की वजह से की खुदकुशी।
=======================
अजमेर के जेएलएन अस्पताल में गत 24 अक्टूबर को दम तोडऩे वाली युवती पूजा का एक वीडियो अब सामने आया है। 28 अक्टूबर को सांसी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सवाई सिंह मालावत ने अजमेर के पुलिस अधीक्षक को दिए एक ज्ञापन में कहा कि मरने से पूर्व पूजा ने अपने परिजनों को जो बयान रिकार्ड करवाया, उसमें आरोप लगाया है कि गांव का ही परमेश्वर वैष्णव नामक युवक ब्लैकमेल कर रहा था। चूंकि वह परमेश्वर की ब्लैकमेलिंग की शिकार हो रही थी, इसलिए उसने केरोसिन डालकर स्वयं को जला लिया। पूजा ने अपने बयानों में यह भी कहा कि परमेश्वर को उम्र कैद की सजा दिलवाई जाए क्योंकि मैं उसी की वजह से मर रही हूं। पूजा का कहना रहा कि घर परिवार की इज्जत की वजह से मैंने यह बात पूर्व में किसी को भी नहीं बताई, लेकिन मैं ज्यादती का शिकार और नहीं हो सकती थी, इसलिए मर रही हूं। सांसी समाज के प्रतिनिधियों ने पूजा के वीडियो को एसपी को सौंपते हुए निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच निष्पक्ष करवाई जाएगी। मालूम हो कि मृतका पूजा अजमेर के नसीराबाद क्षेत्र के लोहरवाड़ा गांव की रहने वाली है और अस्पताल में भर्ती होने के बाद पहली बार मजिस्ट्रेट के समक्ष जो बयान दिए, उसमें खुदकुशी के लिए ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया था। पूजा ने 20 अक्टूबर को आग लगाई थी। अब पुलिस के सामने मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान और वीडियो रिकार्डिंग है। पुलिस अब वीडियो रिकार्डिंग को ध्यान में रखते हुए भी जांच कर रही है।
(एस.पी. मित्तल) (28-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog