स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा की बहुएं एक बार फिर आमने-सामने। ऐसे कैसे होगी राजस्थान में शराबबंदी।
#1920
स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा की बहुएं एक बार फिर आमने-सामने। ऐसे कैसे होगी राजस्थान में शराबबंदी।
=====================
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासन में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होगी या नहीं यह कोई नहीं जानता, लेकिन पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर अपनी जान गंवाने वाले पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा की बहू पूनम और पूजा एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने हो गई है। छाबड़ा ने गत वर्ष तीन नवंबर को ही आमरण अनशन करते हुए अपने प्राण त्याग दिए थे। आज तीन नवंबर को स्वर्गीय छाबड़ा की एक बहू पूनम ने जयपुर में अपने समर्थकों के साथ अनशन किया तो दूसरी बहू पूजा ने गंगानगर में बलिदान दिवस मनाया। दोनों ही बहुओं ने ये दावा किया कि वे अपने ससुर स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा के आंदोलन को आगे बढाएंगी। वसुंधरा राजे के शासन में वैसे ही शराबबंदी का कोई आंदोलन चलना मुश्किल है। उस पर यदि पूर्व विधायक की बहुएं आमने-सामने होकर कोई अभियान चलाएंगी तो कैसे सफल होगा। ये माना कि बहुओं के बीच उत्तराधिकारी होने का विवाद हो, लेकिन अच्छा हो कि दोनों बहुएं शराबबंदी के मुद्दे पर तो एक हो। इस तरह बहुओं के विवाद से स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा की आत्मा भी दुखी होगी। यदि छाबड़ा परिवार को सही मायने में श्रृद्धांजलि देनी है तो एकजुटता दिखानी होगी।
(एस.पी.मित्तल) (03-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
=============================================