फिर फेल हो गई अजमेर की ट्रेफिक पुलिस। भीड़ के बारे में पता होने पर भी नहीं किए इंतजाम।
#1957
फिर फेल हो गई अजमेर की ट्रेफिक पुलिस। भीड़ के बारे में पता होने पर भी नहीं किए इंतजाम।
======================
13 नवंबर को अजमेर की ट्रेफिक पुलिस एक बार फिर फेल हो गई। पुलिस के अधिकारियों को पहले से ही पता था कि 13 नवंबर को पुष्कर मेले की भीड़ के साथ-साथ जमीयत उलेमा-ए-हिंद का आम जलसा भी है। इसके अलावा रविवार होने के कारण विभिन्न परीक्षाएं भी हैं, लेकिन ट्रेफिक पुलिस ने इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किए। फलस्वरूप अजमेर के प्रमुख मार्गों पर खासकर स्टेशन रोड, कचहरी रोड, पी आर मार्ग, महावीर सर्किल, इंडिया मोटर चौराहा, बजरंगढ़ चौराहा आदि पर जाम की स्थिति बनी रही। लोगों को इस जाम से निकलने में काफी समय लग गया। पुलिस को यह भी पता था कि जमीयत के आम जलसे में भाग लेने के लिए देश भर के अलावा अजमेर जिले से भी बड़ी संख्या में मुस्लिम ग्रामीण आएंगे। जमीयत का अधिवेशन जयपुर रोड स्थित कायड़ विश्राम स्थली पर हो रहा है। यदि ट्रेफिक पुलिस अधिकारियों में समझ होती तो ब्यावर और नसीराबाद की ओर से आने वाले ट्रेक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों को अजमेर शहर में प्रवेश देने के बजाय बाइपास से ही निकाल कर कायड़ विश्रामस्थली पर ही पहुंचा दिया जाता। इसी प्रकार पुष्कर मेले की भीड़ को भी नियंत्रित करने में ट्रेफिक पुलिस ने कोई प्रभावी भूमिका नहीं निभाई। स्थानीय यातायात को नियंत्रित करने में भी पुलिसकर्मी पूरी तरह विफल रहे। पुलिस के इस रवैए की वजह से शहरवासियों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा। जिस तरह शहर में ग्रामीणों के ट्रेक्टर ट्रॉली आकर फंस गई, उससे तो हालात और बिगड़ गए। पुलिस ने पूर्व में जमीयत के अधिवेशन को मंजूरी नहीं देने के पीछे जो तर्क दिए थे, उसमें पुष्कर मेले का भी उल्लेख किया गया था। यानि पुलिस को हालातों के बारे में अच्छी तरह पता था।
(एस.पी.मित्तल) (13-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
=============================================