अजमेर के मेयर चुनाव के प्रकरण में अब पहले चुनाव प्रक्रिया की सीडी पर निर्णय होगा। अदालत में जारी है नियमित सुनवाई।
#1973
अजमेर के मेयर चुनाव के प्रकरण में अब पहले चुनाव प्रक्रिया की सीडी पर निर्णय होगा। अदालत में जारी है नियमित सुनवाई।
=======================
अजमेर के बहुचर्चित मेयर चुनाव के प्रकरण में अब सबसे पहले चुनाव प्रक्रिया की सीडी को उजागर करने पर निर्णय होगा। इस मामले में 18 नवंबर को अदालत का निर्णय आ सकता है। 17 नवंबर को अजमेर के एडीजे संख्या 1 जय प्रकाश शर्मा की अदालत में इस प्रकरण की सुनवाई शुरू हुई तो पराजित उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह शेखावत के वकील सुरेन्द्र जालवाल ने एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस प्रार्थना पत्र में आग्रह किया गया कि अंतिम बहस से पहले मेयर चुनाव प्रक्रिया की सीडी देखी जाए। इसके बाद शेखावत को दोबारा से अपने बयान देने का मौका दिया जाए। शेखावत के वकील का कहना रहा कि सीडी के बाद बयान होना जरूरी है। इसके जवाब में मेयर गहलोत के वकील गोपाल अग्रवाल ने कहा कि जब एक बार शेखावत के बयान हो चुके तो उन्हें दोबारा से मौका नहीं दिया जा सकता। जहां तक चुनाव प्रक्रिया की सीडी को प्रदर्शित करने का सवाल है तो यह मांग बयानों से पहले ही करनी चाहिए थी। अग्रवाल ने कहा कि शेखावत की ओर से दायर प्रार्थना पत्र को खारिज किया जाए। लोक अभियोजक अजय वर्मा और सहायक लोक अभियोजक अशोक अग्रवाल ने भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया की सीडी के डिस्पेल पर कोई विरोध नहीं है। हम तो पहले ही यह मांग कर चुके हैं। लेकिन कानून किसी भी गवाह को दोबारा से बयान का अवसर नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वैसे भी सीडी अब अदालत का दस्तावेज है। इस पर अदालत को ही कानून कोई निर्णय लेना है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश शर्मा ने 18 नवंबर को निर्णय देने की बात कही है। असल में आज मेयर चुनाव पर अदालत में अंतिम बहस होनी थी। माना जा रहा था कि 25 नवंबर तक फैसला आ जाएगा। हाईकोर्ट ने फैसले के लिए छ: माह का जो समय अधीनस्थ अदालत को दिया था वह 21 नवंबर को पूरा हो रहा है। आज सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक अजय वर्मा और अतिरिक्त लोक अभियोजक अशोक अग्रवाल उपस्थित रहे।
(एस.पी.मित्तल) (17-11-16)
वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)