गरीब लोग अपने खातों में बेईमानों का काला धन जमा नहीं करवाएं। आगरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो टूक कहा।

#1981
गरीब लोग अपने खातों में बेईमानों का काला धन जमा नहीं करवाएं। आगरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो टूक कहा।
=====================
20 नवंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी ने आगरा में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जन-धन खाते वाले अथवा अन्य गरीब व्यक्ति अब अपने बैंक खाते में बेईमानों को काला धन जमा नहीं करवाए। बेईमान लोग कुछ लालच देकर 2-3 लाख रुपए आपके खाते में डलवा देगा। नोटबंदी को लेकर सरकार ने बहुत सख्त कानून बनाए हैं। जांच होने पर बेईमान व्यक्ति तो भाग जाएगा और मेरा गरीब फंस जाएगा। गरीबों की मदद और बेईमानों को सबक सिखाने के लिए ही पांच सौ व एक हजार रुपए के नोट बंद किए गए हैं। अब यदि गरीब व्यक्ति ही बेईमानों के जाल में फंस जाएगा तो मुझे सफलता कैसे मिलेगी? अगले वर्ष उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी ने कहा कि पापी, बदमाश, आतंकी, बेईमान आदि इस इंतजार में है कि मोदी का क्या होगा? पिछले दो वर्षों में मैंने जो भी कदम उठाए हैं, वह सब गरीबों के हित में है। नोटबंदी की इससे ज्यादा और क्या सफलता हो सकती है कि मात्र 18 दिनोंं में बैंकों में 5 लाख करोड़ रुपया जमा हो चुका है। मोदी ने अपने अंदाज में सवाल रखा कि बैंक वाले इस पैसे को क्या अपने घर ले जाएंगे? सरकार की योजना के अनुसार इस राशि को वापस गरीबों को लोन के रूप में दिया जाएगा। स्वाभाविक है कि बैंकों लोन कम ब्याज दर पर देंगी। मैंने आठ नवंबर को भी कहा था कि पचास दिन परेशानी भरे होंगे, लेकिन मेरा दावा है कि लोगों को यह तप बेकार नहीं जाएगा। जिस प्रकार सोना आग में तप कर निखर आता है, उसी प्रकार भारत भी मुसीबतों से बाहर निकल आएगा। जिन लोगों का सब कुछ लुट गया है, वह मेरे खिलाफ बोलेंगे ही। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के विरोध की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि चिटफंड घोटाले वाले मुझसे सवाल पूछ रहे हैं? कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि पहले सरकारों में रहने वालों को देश के बजाय कुर्सी की चिन्ता होती थी। आगरा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ करते हुए मोदी ने कहा कि इस योजना में जो लोग स्वयं अपने घर का निर्माण करेंगे, उन्हें मनरेगा में मजदूरी भी दी जाएंगी। वर्ष 2022 तक देश के हर गरीब के पास अपना घर होगा।
(एस.पी.मित्तल) (20-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
=============================================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...