मेयर चुनाव प्रकरण में बहस जारी
#1996
मेयर चुनाव प्रकरण में बहस जारी
=======================
अजमेर के बहुचर्चित मेयर चुनाव प्रकरण में 25 नवंबर को भी अदालत में बहस का दौर जारी रहेगा। 24 नवंबर को न्यायाधीश जय प्रकाश शर्मा के समक्ष सरकारी वकील अशोक अग्रवाल ने लंबी बहस की। सरकार की ओर से बहस अधूरी रही। अभी इस प्रकरण में मेयर धर्मेन्द्र गहलोत के वकील गोपाल अग्रवाल को भी अपना पक्ष रखना है। आज की बहस में अशोक अग्रवाल ने अब तक हुए गवाहों के बयानों को पढ़कर सुनाया और कहा कि मेयर का चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ हुआ है न तो लॉटरी की पर्ची दो बार निकाली और न ही किसी सरकारी अधिकारी ने गहलोत के पक्ष में दबाव बनाया। पराजित उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह शेखावत पहले से ही गहलोत के साथ राजनीतिक ईष्र्या रखते हैं, इसलिए चुनाव प्रक्रिया को अदालत में चुनौती दी है। अग्रवाल ने आग्रह किया कि शेखावत की याचिका को खारिज किया जाए।
(एस.पी.मित्तल) (24-11-16)
वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
===========