भारत और पाक के संबंध भी सुधरने चाहिए। जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा ने की ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत।
#2003
=========================
27 नवंबर को जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने अजमेर में सूफी संत खवाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सूफी परंपरा के अनुरूप जियारत की। महबूबा ने अपने सिर पर मखमली और फूलों की चादर रखी और फिर पूरी अकीदत के साथ पैदल चलकर मजार शरीफ पर पेश की। आस्ताना शरीफ में महबूबा को चुनरी ओढ़ाई गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। जियारत के बाद मीडिया से संवाद करते हुए महबूबा ने कहा कि कश्मीर के हालात सुधर रहे हैं, लेकिन यह अफसोसनाक बात है कि भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान जो गोलाबारी कर रहा है, उसकी वजह से हमारे प्रांत के आम नागरिक शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमा के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान में भी अमन-चैन होना चाहिए। महबूबा ने दोनों मुल्कों के बीच संबंध सुधारने की भी बात कहीं।
दरगाह में इस्तकबाल
महबूबा का दरगाह में विभिन्न संस्थाओं की ओर से इस्तकबाल भी किया गया। दरगाह कमेटी और खादिमों के प्रतिनिधियों ने भी मेहबूबा को चुनरी ओढ़ाई और तबुर्रक भेंट किया। इस अवसर पर महबूबा ने कहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह में आने पर उन्हें सकून मिलता है। वे इस पवित्र दरगाह में आकर यह दुआ मांग रही हैं कि कश्मीर और भारत में अमन-चैन कायम हो।
एस.पी.मित्तल) (27-11-16)
वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
============================