बरेली के डीएम पंकज यादव की तरह मिसाल कायम कर सकते हैं अजमेर के युवा कलेक्टर गौरव गोयल। बेईमान नहीं तो मालदार अफसरों की सेलरी रोकें।
#2021
======================
यूपी के बरेली के डीएम पंकज यादव ने 176 अधिकारियों और कार्मिकों की सेलरी पर रोक लगा दी है। नोटबंदी की मुसीबत में इसी फैसले की चर्चा देश भर में हो रही है। डीएम यादव ने उन कार्मिकों की सेलरी पर रोक लगाई है, जिन पर बेईमानी, भ्रष्टाचार एवं अन्य कोई आरोपों को लेकर जांच चल रही है। अजमेर के युवा कलेक्टर गौरव गोयल भी देश भर में ऐसी मिसाल कायम कर सकते हैं। सब जानते हैं कि पुराने नोट बंद करने की वजह से बैंकों से नए और मान्य नोट निकालने में परेशानी हो रही है। एक दिसंबर को तो सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी सेलरी निकालने को उतावले हैं। कलेक्टर गोयल चाहे तो अनेक विभागों के अधिकारियों, इंजीनियर, डॉक्टरों आदि की सेलरी पर रोक लगा सकते हैं। गोयल को कलेक्टर का पद संभाले हुए 6 माह हो गए। इससे उन्हें इस बात का अंदाजा है कि जिले में कौन-कौनसे अधिकारी बेईमान हैं। हो सकता हैं कि बेईमान बताकर सेलरी पर रोक लगाना, कलेक्टर के लिए मुश्किल हो। ऐसे में कलेक्टर गोयल मालदार कार्मिकों की सेलरी तो रोक ही सकते हैं। ऐसे सैंकड़ों कार्मिक होंगे, जो सिर्फ सेलरी पर निर्भर नहीं होते। यह बात अलग है कि 500 और 1000 के नोट बंद हो जाने से ऐसे कार्मिकों को दिसंबर माह में सेलरी निकालने की जरूरत पड़ गई हो। वैसे कलेक्टर गोयल इस बात की पड़ताल कर सकते हैं कि किन कार्मिकों ने नवंबर अथवा इससे पहले के माहों में सेलरी नहीं निकाली और अब दिसंबर माह में सैलेरी निकालने के लिए उतावले हो रहे हैं।
एस.पी.मित्तल) (01-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
==================