अजमेर में निगम की लीज वाली दुकानों की नीलामी मुश्किल। बिल्डिंग बायलॉज का मामला फिर टला। सात दिसम्बर को फिर होगी साधारण सभा।
#2022
=======================
2 दिसम्बर को मेयर धर्मेन्द गहलोत की अध्यक्षता में अजमेर नगर निगम की साधारण सभा हुई। सभा के एजेंडे के मुताबिक बिल्डिंग बायलॉज पर निर्णय होना था, लेकिन समय अभाव के कारण इस प्रस्ताव को टाल दिया गया। चूंकि अजमेर के लिए बिल्डिंग बायलॉज का मामला महत्त्वपाूर्ण है, इसलिए 2 दिसम्बर को बैठक 7 दिसम्बर तक के लिए स्थगित किया गया है। यानि निगम की साधारण सभा दोबारा से 7 दिसम्बर को शुरू होगी। अलबत्ता 2 दिसम्बर की बैठक में निगम की लीज वाली दुकानों पर महत्त्वपूर्ण फैसला किया गया। सरकार ने निर्देश दिए थे कि जिन दुकानों की लीज अवधि समाप्त हो गई है। उन दुकानों को कब्जा धारियों से खाली करवाकर नीलामी के जरिए दी जाए। इस प्रस्ताव पर पार्षदों का कहना था कि ऐसा संभव नहीं है। बरसों से जो लोग दुकानों में कारोबार कर रहे हैं, उनसे दुकानें खाली करवाना मुश्किल होगा। पार्षदों की आम राय से बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लीज वाली दुकानों को वर्तमान कब्जाधारियों को ही पुन: लीज पर दे दिया जाए। इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। मालूम हो कि कचहरी रोड से लेकर मार्टिंडल ब्रिज तक रेलवे स्टेशन की ओर जो दुकानें बनी हुई हैं, वे सब निगम की सम्पत्ति हंै। इन सभी दुकानों की लीज अवधि समाप्त हो चुकी है।
एस.पी.मित्तल) (02-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)