प्रो. बी.पी. सारस्वत करवाएंगे पीटीईटी
===================
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष प्रो बी पी सारस्वत को पीटीईटी-2017 के लिए समन्वयक नियुक्त किया है। विश्वविद्यालय द्वारा इस बार पुन: टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम बीएड एवं चार वर्षीय बीए बीएड/ बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 2016 से पूर्व पीटीईटी का कार्य महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के पास था। 2016 में कोटा विश्वविद्यालय कोटा को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन प्रदेश के अनेक महाविद्यालयों में सीटे रिक्त रह गई थी। इसके पीछे समय पर काउंसलिंग कार्यक्रम नहीं होना भी मुख्य कारण माना जा रहा है। अब यह जिम्मेदारी पुन: महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय को प्रदान करते हुए प्रो सारस्वत को समन्वयक नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि पीटीईटी के माध्यम से प्रदेश के लगभग 780 महाविद्यालयों में लगभग 90 हजार विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रवेश दिया जाता है।
एस.पी.मित्तल) (03-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)