संघ विचारक और अर्थशास्त्री एस. गुरुमूर्ति ने कहा कि दो हजार रुपए के नोट भी बंद होंगे।
#2042
======================
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विचारक और देश के प्रमुख अर्थशास्त्री एस गुरुमूर्ति ने कहा कि अगले कुछ ही वर्षों में 2000 के नोट भी बंद हो जाएंगे। सरकार को 500 और 1000 के नोटों की भरपाई के लिए ही 2000 रुपए का नोट मजबूरी में चलाना पड़ा। जब हम काले धन के लिए 1000 रुपए के नोट को जिम्मेदार मानते हैं तो फिर 2000 रुपए का नोट कैसे चलाया जा सकता है? गुरुमूर्ति ने कहा जब स्थिति सामान्य हो जाएगी, तब देश में सबसे बड़ा नोट 500 रुपए का ही होगा। गुरुमूर्ति का यह बयान देश के अर्थजगत में बड़ा महत्व रखता है। भले ही गुरुमूर्ति सरकार में किसी पद पर न हो, लेकिन संघ विचारक होने के नाते गुरुमूर्ति का नरेन्द्र मोदी की सरकार में अच्छा प्रभाव है। गुरुमूर्ति के अखबारों में लेख छपते हैं, उनमें भी मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की प्रशंसा की जाती है। गुरुमूर्ति ने नोटबंदी के निर्णय का भी स्वागत किया है।
(एस.पी.मित्तल) (12-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)