आखिर नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी को संसद में बोलने से कौन रोक रहा है? क्या यह लोकतंत्र का मजाक नहीं है?
#2052
=====================
देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 14 दिसंबर को कहा कि उनके पास पीएम नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी है, जिन्हें वे संसद में रखना चाहते हैं। लेकिन सत्ता पक्ष उन्हें संसद में बोलने नहीं दे रहा। ऐसा ही बयान पिछले दिनों पीएम मोदी ने दिया था। सवाल उठता है कि आखिर नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी को संसद में बोलने से कौन रोक रहा है? दोनों लोकसभा के सदस्य हंै। मोदी पूर्ण बहुमत वाले दल भाजपा के शीर्ष नेता हैं तो राहुल गांधी अपने 44 सांसदों के साथ-साथ छोटे विपक्षी दलों का नेतृत्व भी कर रहे हैं। देश का आम व्यक्ति यह समझ ही नहीं पा रहा कि आखिर संसद में क्या हो रहा है। शीतकालीन सत्र के समाप्त होने में मात्र 2-3 दिन रह गए हैं, 22 नवंबर से शुरु हुए इस सत्र में एक दिन भी काम नहीं हो पाया है। जब नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी जैसे दिग्गज नेता संसद में नहीं बोल पा रहे हैं तो फिर इस संसद के क्या मायने हंै? इसे तो लोकतंत्र का मजाक ही कहा जाएगा। सब जानते हैं कि संसद की एक मिनट की कार्यवाही पर करीब 3 लाख रुपए का खर्च आता है। क्या देश की जनता ने सांसदों को अपना वोट इसलिए दिया है कि करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिया जाए? नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं कि 70 सालों से जो काला धन जमा है, उसे बाहर निकाल रहे हैं। वहीं राहुल गांधी का कहना है कि मोदी ने 2 साल में जो भ्रष्टाचार किया है, उसे उजागर करना चाहते हैं। मोदी ने तो कह दिया कि वे संसद के बजाए जन सभाओं में बोल लेंगे, लेकिन राहुल गांधी अभी भी संसद में ही बोलने पर अड़े हुए हैं। 14 दिसंबर को राहुल ने वाकई नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। राहुल गांधी को अब अपने बयान पर कायम रहते हुए मोदी का भ्रष्टाचार उजागर करना ही चाहिए। यदि भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि राहुल गांधी संसद में बोले या बाहर। 14 दिसंबर को भी राहुल गांधी कोई चार बार टी.वी. चैनलों के कैमरों के सामने आए, लेकिन उन्होंने आरोपों का खुलासा नहीं किया। नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी माने या नहीं, लेकिन देश की जनता लोकतंत्र के इस तमाशे को गंभीरता के साथ देख रही है। अवसर आने पर जनता इसका जवाब भी देगी।
(एस.पी.मित्तल) (14-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)