कांग्रेस शासन में एडीए के अध्यक्ष पद के लिए पायलट की मिजाजपूर्सी करने वाले कालीचरण खंडेलवाल अब भाजपा के शासन में वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के सदस्य बनें। =
#2063
======================
जो लोग अजमेर की राजनीति में रूचि रखते हैं, उन्हें अच्छी तरह पता है कि कांग्रेस के गत शासन में केन्द्रीय मंत्री और अजमेर के सांसद सचिन पायलट की मिजाजपूर्सी करने में अजमेर के प्रमुख व्यावसायी कालीचरण खंडेलवाल ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस मिजाजपूर्सी से खुश होकर पायलट ने भी खंडेलवाल को अजमेर विकास प्राधिकरण (तब यूआईटी) का अध्यक्ष बनवाने का आश्वासन दिया। खुद खंडेलवाल ने भी जोर शोर से कहा कि पायलट साहब अध्यक्ष बनवा रहे हैं। इतना ही नहीं खंडेलवाल के पुत्र राधेगोपाल खंडेलवाल ने जिले की बिजयनगर नगर पालिका के अध्यक्ष का चुनाव भी कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लड़ा। लेकिन न पिता एडीए अध्यक्ष बन पाए न पुत्र अध्यक्ष का चुनाव जीत पाया। सब जानते हैं कि कालीचरण खंडेलवाल और उनका परिवार कांग्रेस में ही सक्रिय रहा। लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि खंडेलवाल सत्ता के साथ रहना चाहते हंै। खंडेलवाल को हाल ही में भाजपा की सरकार ने वरिष्ठ नागरिक बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया है। कांग्रेस के शासन में जो कालीचरण खंडेलवाल सचिन पायलट के गुणगान गाते थे, वो अब सीएम वसुंधरा राजे की प्रशंसा कर रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के सदस्य को बड़ी उपलब्धि मानते हुए खंडेलवाल ने अजमेर शहर में होर्डिंग लगवाए हैं। इन बैनरों में खंडेलवाल ने स्वयं के फोटो के साथ-साथ सीएम राजे का फोटो भी लगाया है। खंडेलवाल अखिल भारतीय खंडेलवाल महासंघ के अध्यक्ष भी हैं। खंडेलवाल के सरकारी बोर्ड का प्रदेश स्तरीय सदस्य बनने पर अजमेर के भाजपा नेताओं को भी आश्चर्य हो रहा है। वहीं कांग्रेसियों का कहना है कि खंडेलवाल ने मात्र सदस्य के पद के खातिर अपनी विचारधारा को ही बदल लिया। लेकिन खंडेलवाल इस सरकारी पद को गैर राजनीतिक पद मानते हैं। खंडेलवाल का कहना है कि उन्हें यह पद समाजसेवी के तौर पर दिया गया है। अब वे वरिष्ठ नागरिकों की सार-संभाल का काम करेंगे।
एस.पी.मित्तल) (17-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)