नरेन्द्र मोदी के संबोधन का राष्ट्र को बेसब्री से इंतजार। =
#2092
=======================
अमान्य हुए 500 और 1000 के नोटों को बैंकों में जमा कराने का 30 दिसम्बर को अंतिम दिन है। नोटबंदी से नागरिकों को कितनी परेशानी हो रही है, इसकी जानकारी सरकार को भी है। कहा जा रहा है कि वर्ष 16 के अंतिम दिन 31 दिसम्बर को पीएम नरेन्द्र मोदी टीवी पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएम का सरकारी टीवी पर राष्ट्र के नाम संबोधन विशेष परिस्थितियों में ही होता है। 8 नवम्बर की रात को भी राष्ट्र के नाम संबोधन में ही मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। इसलिए यह अपेक्षा है कि मोदी 31 दिसम्बर के संबोधन में राहत की कोई बड़ी घोषणा करेंगे। यूं महाराष्ट्र से लेकर यूपी और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों की समस्याओं में मोदी नोटबंदी पर बहुत बोल चुके हैं। अब यह दोहराने से काम नहीं चलेगा कि परेशानी में भी देशवासी मोदी के साथ हैं। सवाल विपक्ष के आरोपों का नहीं है, सवाल लोगों की परेशानियों का भी है। यदि लोग अपनी जमा पूंजी बैंकों से नहीं निकाल सकते हैं तो फिर सरकार के पर भी सवालिया निशान लगता है। माना कि नोटबंदी से अनेक फायदे होंगे, लेकिन सरकार का यह भी दायित्व है कि वह लोगों को परेशान नहीं होने दें। दो दिन पहले सरकार ने पुराने नोट मिलने पर जो सजा का प्रावधान किया है, वह भी समझ में नहीं आ रहा है। जब 30 दिसम्बर और 31 मार्च के बाद 1000 और 500 के नोट रद्दी हो जाएंगे तो फिर इनके मिलने अथवा नहीं मिलने से क्या फर्क पड़ रहा है? मोदी को इस सवाल का जवाब भी देना चाहिए। 8 नवम्बर को कहा गया कि काला धन बाहर आएगा और भ्रष्टाचार मिटेगा। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सरकार ने 500 और 1000 के जो 16 लाख करोड़ के नोट जारी किए थे, उसमें से अधिकांश नोट वापस बैंकों में जमा हो गए। अब सरकार को यह बताना चाहिए कि जमा नोटों में कितना काला धन है। जहां तक भ्रष्टाचार खत्म होने का सवाल है तो 50 दिन बाद भी सरकार दफ्तरों में बिना रिश्वत के काम नहीं हो रहा है। यदि किसी ने रिश्वत नहीं दी तो उसका काम अटका पड़ा है। मोदी को यह भी बताना होगा कि सरकारी दफ्तरों में बिना रिश्वत के काम कैसे होगा? यदि नोटबंदी के बाद सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार खत्म हो जाता है तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। देखना है कि आम लोगों के अनेक सवालों का जवाब राष्ट्र के संबोधन में मोदी किस प्रकार से देते हैं।
(एस.पी.मित्तल) (29-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)