क्या अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वैश्य समुदाय एकजुट हो पाएगा?

क्या अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वैश्य समुदाय एकजुट हो पाएगा?
21 और 23 अप्रैल को हो रहे हैं अग्रवाल और वैश्य समाज के सामूहिक भोज।
==========
अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने अग्रवाल जाति के रिजु झुनझुनवाला को उम्मीदवार बनाया है। यही वजह है कि अब रिजु अजमेर में वैश्य समुदाय के लोगों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। रिजु की पहल पर ही 21 अप्रैल को सायं 6 बजे पटेल मैदान के निकट राजहंस वाटिका में अग्रवाल समाज का सामूहिक भोज का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु के साथ साथ अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष बागदौडिय़ा भी उपस्थित रहेंगे। अजमेर में अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष गिरधारी मंगल तथा महामंत्री शैलेन्द्र अग्रवाल हैं। जबकि प्रमुख कारोबारी अशोक पंंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष बने हुए हैं। इन तीनों पदाधिकारियों ने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी रिजु समाज के ही उम्मीदवार है, ऐसे में समाज को साथ देना चाहिए। रिजु को समर्थन देने के लिए ही सामूहिक भोज का आयोजन किया गया है। तीनों ने यह भी दावा किया कि समाज के कार्यक्रम को चुनावी राजनीति से नहीं जोड़ा जाए। हालांकि अग्रवाल समाज के ही अनेक लोग सामूहिक भोज के कार्यक्रम से सहमत नहीं है। ऐसे लोगों का कहना है कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एक सामाजिक संस्था है और इसका उपयोग किसी एक राजनीतिक दल के लिए नहीं होना चाहिए। इस संस्था से विभिन्न विचार धारा के लोग जुड़े हुए हैं। ऐसे में इस तरह के सामूहिक भोज कर एक दल को समर्थन देना उचित नहीं है।
23 अप्रैल को वैश्य महासभा का कार्यक्रम:
21 अप्रैल को अग्रवाल समाज का सामूहिक भोज है तो 23 अप्रैल को सिविल लाइन स्थित समारोह स्थल पर अखिल भारतीय वैश्य महासभा का कार्यक्रम आयोािजत किया गया है। महासभा के जिला अध्यक्ष रमेश तापडिय़ा ने बताया कि उम्मीदवारों की घोषणा से पहले महासभा ने दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों से मांग की थी कि वैश्य समुदाय से जुड़े व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाए। चूंकि कांगे्रस ने अग्रवाल समाज के रिजु झुनझुनवाला को उम्मीदवार बनाया है इसलिए महासभा का यह नैतिक दायित्व है कि कांग्रेस के समर्थन में भूमिका निभाई जाए। इसी दृष्टि से 23 अपै्रल को सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष और एआरजी ग्रुप के मालिक आत्माराम गुप्ता आदि भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कांगे्रस प्रत्याशी भी उपस्थित रहेंगे। वहीं महासभा के महामंत्री उमेश गर्ग ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं हंै और वे इन दिनों अजमेर से बाहर हैं। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन ने भी कार्यक्रम की जानकारी होने से इंकार किया।
एस.पी.मित्तल) (18-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...