अजमेर में कलेक्टर रहे तीन आईएएस पर गिर सकती है गाज। केन्द्र सरकार ने एक्शन के लिए राज्य सरकार को लिखा पत्र।

#2095
img_7117
=======================
अजमेर में कलेक्टर के पद पर नियुक्त रहे तीन आईएएस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। ये अधिकारी हैं 98 बेच के वैभव गालरिया, 99 बेच के भवानी सिंह देथा और 2005 बेच की डॉ. आरुषि चौधरी (मलिक)। केन्द्र सरकार के कार्मिक विभाग के अपर सचिव के.सी.राजू ने 26 दिसम्बर को एक पत्र राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव अभिमन्यु कुमार को लिखा है। इस पत्र में बताया गया कि आईएएस गालरिया, देथा और डॉ. चौधरी के विरुद्ध एक शिकायत अजमेर निवासी सत्यनारायण गर्ग ने भेजी है। गर्ग के शिकायती पत्र और आवश्यक दस्तावेज भी राज्य सरकार को भेजे गए हैं। ताकि आईएएस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन हो सके। गर्ग ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्र सरकार के केबिनेट सचिव को इन तीनों अधिकारियों के विरुद्ध सेवा नियमों के तहत कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा था। गर्ग ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि इन अधिकारियों ने अजमेर कलेक्टर के पद पर रहते हुए अजमेर शहर में केबल टेलीविजन नेटवर्क 1995 के कानून का पालन नहीं करवाया, जबकि केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया था कि केबल नेटवर्क कानून का पालन करवाने की जिम्ममेदारी अजमेर के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर की है। गर्ग ने कहा कि इन अधिकारियों ने सरकार के कानून का पालन नहीं किया, इसलिए इनके विरुद्ध केन्द्र सरकार के सेवा नियमों के तहत कार्यवाही की जाए।

(एस.पी.मित्तल) (30-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...