ख्वाजा साहब के चढ़ावे पर भी नोटबंदी का असर। देग के ठेके में भी बदलाव करना पड़ा अंजुमन को। =

#2125
ख्वाजा साहब के चढ़ावे पर भी नोटबंदी का असर। देग के ठेके में भी बदलाव करना पड़ा अंजुमन को।
=======================
नोटबंदी का असर अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की देग में आने वाले चढ़ावे पर भी पड़ा है। नोटबंदी के कारण देग में चढ़ावा बहुत कम आ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए खादिमों की संस्था अंजुमन ने देग के ठेके में भी बदलाव किया है। अंजुमन ने आगामी 73 दिनों के लिए देग के ठेके की बोली लगाई थी लेकिन 1 करोड़ 60 लाख की बोली अंतिम रही जबकि गत वर्ष इन्हीं 73 दिनों में अंजुमन को देग के ठेके से 2 करोड़ 35 लाख रुपए प्राप्त हुए थे। अंजुमन के पदाधिकारियों का मानना रहा कि गत वर्ष के मुकाबले ठेके की राशि को कम नहीं किया जा सकता है। वहीं बोली लगाने वालों ने साफ कर दिया कि वे 1 करोड़ 60 हजार रुपए से ज्यादा की राशि नहीं दे सकते। इस स्थिति को देखते हुए अब अंजुमन ने 9 जनवरी से मात्र एक माह के लिए बोली दोबारा से शुरू की है। देखना है कि इस एक माह की अवधि के लिए अंजुमन के पास कितने रुपए का प्रस्ताव प्राप्त होता है।
(एस.पी.मित्तल) (07-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...