राम मंदिर निर्माण कोई मुद्दा नहीं, प्राण हैं-साध्वी ऋतम्भरा

#2132
img_7209 img_7208 img_7207
=======================
तेज तर्रार साध्वी ऋतम्भरा ने कहा है कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण कोई मुद्दा नहीं है बल्कि राम भक्तों के प्राण हैं। 9 जनवरी को अजमेर और पुष्कर में मीडिया से संवाद करते हुए साध्वी ऋतम्भरा ने कहा कि राम हिंदू समाज के सर्वा है श्रीराम के सम्मान उनकी गरिमा के अनुरूप भव्य राम मंदिर का निर्माण हो। अब तो न्यायालय ने भी मान लिया है कि श्रीराम जन्मभूमि है। अब तो कोई दुविधा नहीं है, सिर्फ प्रतीक्षा हो रही है। अब देखना है कि कौन सी राजनीतिक पार्टी श्रीराम जन्मभूमि के मुद्दे पर पक्ष में या विरोध में खड़ी होती है। हमारे लिए श्रीराम जन्मभूमि मुद्दा नहीं है, हमारे लिए यह जिंदगी है। हमारे प्राण है, हमारा आरंभ ही हमारे जीवन का अंत है। सभी मठ, आश्रमों मठाधीश्वरों की एक ही भावना है कि भव्य राम मंदिर का निर्माण हो। संतों की शक्ति उनका तप होता है। हम देश के उन युवाओं के ऋणी हैं, जिनका खून सरियू नदी में बहा है। यह ऋण तभी उतरेगा, जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। साध्वी ने कहा कि भाजपा के एजेंडे में राममंदिर का मुद्दा था या नहीं इसकी मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन जन्मभूमि आंदोलन से भाजपा को अपार सफलता मिली है। भाजपा ने राम जन्मभूमि पर नैतिक समर्थन दिया है, जब आडवाणी रथ यात्रा लेकर निकले थे, तब भाजपा सीमित थी। जब उन्होंने राम जन्मभूमि को नैतिक समर्थन दिया तो भाजपा को भारी बहुमत मिला। वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विकास प्रथम है। देश के चेहरे पर मुस्कान लाना उनका विषय है। साध्वी ने प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले पर कहा कि देश के अंदर नकली मुद्रा चलती रही थी जो अब खत्म हो गई है। नोटबंदी का भारी प्रभाव पड़ा है, कश्मीर में पत्थरबाज गायब हो गए हैं।
दिव्यांग बच्चों को लगाया गले
ब्रह्मा मंदिर में साध्वी ऋतम्भरा से मुलाकात करने आए अजमेर से शुभदा स्कूल के दिव्यांग बच्चों को साध्वी ने माला और शॉल ओढ़ाकर अपने गले लगा लिया।
(एस.पी.मित्तल) (09-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...