महिलाओं के प्रोग्राम में छा गए अजमेर के युवा कलेक्टर।

#2133
img_7211 img_7210
=======================
8 जनवरी की शाम को अजमेर के फायसागर रोड स्थित मधुरम समारोह स्थल पर अग्रोहा बंधु पश्चिमी क्षेत्र की महिला समिति की ओर से नववर्ष का एक शानदार प्रोग्राम किया। इस प्रोग्राम में अजमेर के युवा कलेक्टर गौरव गोयल खासतौर से उपस्थित रहे। इस प्रोग्राम का आयोजन पूरी तरह महिलाओं ने ही किया। कलेक्टर की उपस्थिति से महिलाओं का जबरदस्त उत्साहवर्धन हुआ। यही वजह रही कि युवा कलेक्टर के साथ फोटो खिचवाने और सेल्फी लेने की महिलाओं में होड़ मच गई। कलेक्टर ने भी किसी को नाराज नहीं किया। न केवल समूह फोटो खिचवाए, बल्कि महिलाओं को कलेक्टर विद सेल्फी लेने की पूरी छूट दी। महिलाओं के बीच युवा कलेक्टर किसी हीरो से कम नजर नहीं आ रहे थे। कलेक्टर ने जो मिलनसारिता दिखाई, उस पर समिति की अध्यक्ष ज्योत्सना मित्तल, ललिता फतेहपुरिया, सुमन गोयल, अंजली बंसल, रचना, सुषमा अग्रवाल, दीप्ति, रेणु, शकुंतला आदि ने आभार जताया। इस अवसर पर कलेक्टर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक दिए। समारोह में कलेक्टर ने कहा कि अग्रवालों का इतिहास 5 हजार वर्ष पुराना है। महाराजा अग्रसेन ने एक ईंट और एक रुपया का सिद्धांत 5 हजार वर्ष पहले ही दे दिया था। आज पूरी दुनिया इस सिद्धांत पर अमल कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिकांश अग्रवाल परिवारों के बच्चे अपने परम्परागत व्यवसाय में ही काम करने लग लाते हैं, जबकि ऐसे बच्चों को देश-विदेश में नई तकनीक का अध्ययन करना चाहिए। इससे व्यवसाय में अपार वृद्वि होगी। उन्होंने कहा कि आज समाज में करियर काउंसलिंग की जरूरत है। अग्रवाल समाज करियर काउंसलिंग के लिए एक शिविर लगाए, जिसमें मैं भी जानकारी दूंगा। समारोह में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि स्वरूपचन्द बंसल, एन.एन.मोदी, महेन्द्र जैन मित्तल, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, राजेन्द्र गांधी आदि ने भी कलेक्टर का स्वागत किया।
(एस.पी.मित्तल) (09-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...