अच्छा हुआ दबंग बरी हो गया। फिर आना होगा 25 जनवरी को जोधपुर में।

#2163
IMG_7293
=======================
18 जनवरी को राजस्थान के जोधपुर की अदालत ने मुम्बईया फिल्मों के दबंग अभिनेता सलमान खान को बरी कर दिया। सलमान पर 18 वर्ष पूर्व काले हिरण के शिकार का आरोप है। सलमान और अन्य अभिनेत्रियों के विरुद्ध चार मुकदमे दर्ज हुए थे। दो मुकदमों में सलमान पहले ही बरी हो चुके हैें जबकि तीसरे मुकदमे में आज बरी हो गए। चौथे मुकदमे का फैसला 25 जनवरी को आने की उम्मीद है इसलिए सलमान को एक बार फिर 25 जनवरी को जोधपुर की अदालत में हाजिर होना पड़ेगा। सलमान के खिलाफ जो चार मुकदमे दर्ज हुए, उनमें से दो में निचली अदालत में सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में सलमान खान हाईकोर्ट से बरी हो गए। हाईकोर्ट ने जब बरी किया तो कहा गया कि यह न्याय हुआ है, लेकिन जब निचली अदालत ने सजा सुनाई तो कहा गया कि सलमान सेलिब्रिटी हैं इसलिए सजा हुई है। यह भी कहा गया कि सलमान मुसलमान हैं इसलिए जेल जाना पड़ा। लेकिन 18 जनवरी को जोधपुर की उसी अदालत ने सलमान को बरी कर दिया, जिसने पूर्व में दो मुकदमों में सजा सुनाई थी। असल में अदालत सबूतों के आधार पर अपना फैसला देती है। देश की न्याय व्यवस्था में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का प्रावधान इसलिए रखा गया है ताकि निचली अदालत के फैसले से संतुष्टि न मिले तो ऊपरी अदालत में अपील की जाए। हाईकोर्ट ने जिन दो मुकदमों में सलमान को बरी किया है उसके विरूद्ध राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर रखी है। फिलहाल तीसरे मुकदमें में निचली अदालत से ही बरी हो जाने पर सलमान को राहत मिली है। अब उनके फैन्स जम कर जश्न मना सकते हंै।
ट:मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...